नीरजा मोदी स्कूल मान्यता विवाद: छात्रों का भविष्य अधर में, पढ़ाई के साथ बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर अभिभावक चिंतित

नीरजा मोदी स्कूल मान्यता विवाद: छात्रों का भविष्य अधर में, पढ़ाई के साथ बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर अभिभावक चिंतित

मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल पर मान्यता संकट

बीच सत्र में बच्चों के सामने बड़ा असमंजस

बोर्ड परीक्षाओं के बीच स्कूल बदलने की आशंका से अभिभावकों की बढ़ी चिंता

प्रशासनिक कार्रवाई पर पुनर्विचार की मांग, विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर

महावीर,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के शिप्रापथ, मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल से जुड़े मान्यता विवाद ने स्कूल में अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को गहरी चिंता में डाल दिया है। वर्षों से इसी संस्थान में पढ़ रहे बच्चों का शैक्षणिक भविष्य अचानक अनिश्चितता के दौर में पहुंच गया है। इस स्थिति ने न केवल पढ़ाई बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 17 जनवरी, शनिवार, 2026

नीरजा मोदी स्कूल मान्यता विवाद सामने आने के बाद अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि यह स्कूल सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित, अनुशासित और परिचित शैक्षणिक वातावरण रहा है। ऐसे में बीच सत्र में स्कूल बदलने का निर्देश बच्चों के भावनात्मक संतुलन और अकादमिक निरंतरता को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है।

अभिभावकों का तर्क है कि कई विद्यार्थी इस समय बोर्ड परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक चरणों में हैं। इस दौर में स्कूल परिवर्तन न केवल पढ़ाई की लय को तोड़ सकता है, बल्कि बच्चों पर मानसिक दबाव भी बढ़ा सकता है। मानसिक तनाव, अनिश्चितता और नए माहौल में ढलने की चुनौती बच्चों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।

read also:जयपुर बुकमार्क और JLF का दूसरा दिन: प्रकाशन, साहित्य, विज्ञान और वैश्विक संवाद का भव्य संगम

मामले को लेकर अभिभावकों ने प्रशासनिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि स्कूल प्रबंधन में किसी स्तर पर कमियां पाई गई हैं, तो सुधार का अवसर दिया जाना चाहिए। किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई का सीधा असर बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए। अभिभावकों का मानना है कि सुधारात्मक कदमों के साथ-साथ स्कूल में पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था की जा सकती है।

read also:जयपुर में 78वें सेना दिवस के अवसर पर SMS स्टेडियम शौर्य संध्या तक राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम

इस पूरे विवाद में शिक्षाविदों और अभिभावकों की एक स्वर में मांग है कि संबंधित प्राधिकरण मान्यता से जुड़े निर्णय पर पुनर्विचार करे। उनका कहना है कि ऐसा संतुलित समाधान निकाला जाए, जिससे नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो और उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।

read also:जयपुरिया हॉस्पिटल और RUHS के अधीक्षक को हटाया गया: डॉ. अनिल गुप्ता को RUHS, डॉ. राजाराम को जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक बनाया; पीएचएस हुई थी नाराज

———– 

#Neerja Modi School, #Jaipur Education News, #School Recognition Dispute, #Parent Concern, #Student Future, #Mansarovar Jaipur, Neerja Modi School, recognition dispute, future of students, mental state, parents’ concern, school recognition Jaipur

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com