
नाथद्वारा में मुकेश अंबानी का ऐलान, किसको दिया करोड़ों का दान? 50 करोड़.
मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन, की 15 करोड़ की सेवा राशि अर्पित
50 करोड़ की लागत से बनेगा ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’, 3 वर्षों में होगा पूरा
अनंत अंबानी परियोजना से जुड़े, वैष्णव भक्तों के लिए होगी आधुनिक सुविधाएं
सुश्री सोनिया,
नाथद्वारा, dusrikhabar.com। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा (Nathdwara) में ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन (Yatri Evam Varishth Seva Sadan)’ परियोजना की घोषणा की है।
उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Temple) में दर्शन कर 15 करोड़ रुपये का दान भी दिया। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी होगी और तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास सुविधा प्रदान करेगी।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 10 नवम्बर,सोमवार, 2025…

हिंदू धर्म के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में अब भक्तों के लिए एक आधुनिक और सेवा-समर्पित केंद्र बनने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’ परियोजना की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए और 15 करोड़ रुपये का दान भी अर्पित किया।
read also:जर्मनी का डसेल्डोर्फ़: ‘ऑल्ट बीयर’ ने दी शहर को विश्वभर में अनोखी पहचान
अंबानी ने श्रीनाथजी भोग-आरती में हिस्सा लिया और पूज्य गुरु विशाल बाबा साहेब से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमें गर्व होना चाहिए कि हम वैष्णव हैं, सनातन धर्म और आचार्य परंपरा के अनुयायी हैं।”
यह सेवा सदन तीर्थयात्रियों और वरिष्ठ वैष्णव भक्तों के लिए समर्पित होगा। इसमें 100 से अधिक कमरे, 24 घंटे मेडिकल यूनिट, नर्सिंग व फिजियोथेरेपी सेवाएं, सत्संग एवं प्रवचन हॉल, और पुष्टिमार्ग की थाल-प्रसाद परंपरा पर आधारित भोजन व्यवस्था भी होगी।
read also: सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है
परियोजना की कुल लागत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी इस परियोजना से सीधे जुड़े हैं और इसके निर्माण एवं संचालन की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अंबानी ने कहा कि इस सेवा सदन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नाथद्वारा आने वाला हर भक्त सेवा, सम्मान और भक्ति के वातावरण में ठहर सके। यह परियोजना सेवा भावना, सनातन संस्कृति और वैष्णव परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक बनेगी।
read also:“नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…
————–
Mukesh Ambani, Nathdwara, Shrinathji Temple, Yatri Seva Sadan, Senior Seva Sadan, Reliance Industries, Anant Ambani, 15 crore donation, 50 crore project, Nathdwara News, Hindu Pilgrimage, #MukeshAmbani, #Nathdwara, #ShrinathjiTemple, #RelianceIndustries, #AnantAmbani, #SevaSadan, #HinduTemple, #RajasthanNews, #VaishnavTradition, #YatriSevaSadan,
