एमयूजे का 12वां दीक्षांत समारोह: 14 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ 3,508 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

एमयूजे का 12वां दीक्षांत समारोह: 14 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ 3,508 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

दो दिवसीय दीक्षांत समारोह में शिक्षण-उपलब्धियों का भव्य उत्सव

कुल 3,508 विद्यार्थियों को उपाधियां, 48 छात्रों को स्वर्ण पदक

अतिथियों ने नवाचार, जिम्मेदारी और राष्ट्र-निर्माण पर दिया जोर

जयपुर,dusrikhabar.com। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) ने अपने 12वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन 15 और 16 नवंबर 2025 को किया। समारोह में 3,508 विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक उपाधियां प्रदान की गईं। दो दिवसीय कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय की 14 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को उजागर करते हुए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्साह, गर्व और उपलब्धि की नई ऊर्जा भर दी।

read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में 12वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) का गौरवशाली 12वां दीक्षांत समारोह आकर्षक शैक्षणिक शोभायात्रा और मणिपाल कुलगीत के सामूहिक गान के साथ शुरू हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना रहा, जहां स्नातकों के साथ उनके परिवार, संकाय सदस्य और उद्योग-अकादमिक जगत के विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

उपाधियों का वितरण—3,508 विद्यार्थियों का गौरव

एमयूजे ने इस वर्ष 3,007 स्नातक, 377 स्नातकोत्तर, 124 डॉक्टरेट की उपाधियां प्रदान कीं। इसके साथ ही 48 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि एमयूजे की शैक्षणिक मजबूती और 14 वर्षों की उत्कृष्टता को दर्शाती है।

read also:सुसाइड अटैक, IED से धमाका… दिल्ली ब्लास्ट पर NIA का सबसे बड़ा खुलासा, i20 कार मालिक भी अरेस्ट

अतिथियों ने दिए प्रेरक संदेश

समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रहे वेंकटाचलम् अय्यर, एमडी एवं सीईओ, टाटा एआईए लाइफ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे

  • एस. वैथीश्वरन, चेयरपर्सन, एमयूजे

  • डॉ. नीति निपुण शर्मा, कुलपति

  • डॉ. करूणाकर ए. कोटेगार, प्रो-प्रेसिडेंट

  • डॉ. नीतू भटनागर, प्रोवोस्ट

  • डॉ. अमित सोनी, कुलसचिव

  • डॉ. दासरी नागराजु, परीक्षा नियंत्रक एवं सभी डीन

अध्यक्ष एस. वैथीश्वरन ने स्नातकों को उपाधियां प्रदान कीं, जबकि मुख्य अतिथि अय्यर ने इनके साथ मिलकर स्वर्ण पदक और पीएचडी उपाधियां सौंपीं। प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करूणाकर ए. कोटेगार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी स्नातकों को उनके नए जीवन पथ के लिए शुभकामनाएँ दीं।

read also:आचार्य महाश्रमण ने राजस्थान में प्रवेश किया: रतनपुर बॉर्डर पर लोगों ने स्वागत कर दर्शन किए, 3 साल बाद मेवाड़ में आ रहे आचार्य

मणिपाल यूनीवर्सिटी कुलपति नीति निपुण

कुलपति का संदेश: जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें

डॉ. नीति निपुण शर्मा ने विश्वविद्यालय की 14 वर्षों की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी उपलब्धियों का उपयोग समाज, माता-पिता और राष्ट्र के प्रति योगदान के रूप में करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने स्नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता, समाज और राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देना चाहिए, क्योंकि शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है। 

मणिपाल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 12

मुख्य अतिथि अय्यर का प्रेरक उद्बोधन

मुख्य अतिथि  वेंकटाचलम् अय्यर ने एमयूजे की अत्याधुनिक कैंपस और जीवंत शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की। अय्यर ने एमयूजे के अत्याधुनिक कैंपस और जीवंत शैक्षणिक वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि “नवाचार का सम्मान और कौशल, प्रतिभा तथा निष्ठा का संतुलन ही सफल जीवन की कुंजी है।” उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया।

read also:20 लाख की सुपारी देकर बिजनेसमैन दोस्त का किडनैप करवाया: 50 लाख की फिरौती मांगी, बदमाश पहले दिन कामयाब नहीं हुए तो दो दिन बाद किया अपहरण

एमयूजे का 12वां दीक्षांत समारोह: 14 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ 3,508 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

पहले दिन का समारोह: विज्ञान जगत की शख्सियत की उपस्थिति

15 नवंबर को आयोजित पहले दिन मुख्य अतिथि थीं डॉ. एन. कलैसेल्वी, महानिदेशक, सीएसआईआर और सचिव, डीएसआईआर। उन्होंने एमयूजे को तेजी से उभरते उत्कृष्टता केंद्र के रूप में सराहा और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण की तारीफ की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. दासरी नागराजु ने सभी स्नातकों को शपथ दिलाई, जिसमें पेशेवर नैतिकता और जिम्मेदार आचरण का संकल्प शामिल था। कुलसचिव डॉ. अमित सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, परिषद सदस्यों, डीन, विभागाध्यक्षों, संकाय, विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

गर्व, उत्साह और उपलब्धि के साथ समापन

दो दिवसीय समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। परिसर उत्साह, गर्व और उमंग से गूंज उठा, जब छात्र-छात्राओं ने अपने परिवारों के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव का जश्न मनाया।

———— 

Manipal University Jaipur, 12th Convocation, MUJ, Graduation Degrees, Gold Medals, Vice Chancellor Dr. Neeti Nipun Sharma, Venkatachalam Iyer, CSIR DG Kalaiselvi, #Manipal University Jaipur, #MUJ Convocation, #Convocation 2025, #Jaipur Education News, #Higher Education India, #University Convocation Ceremony, #Rajasthan Education

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com