
नेत्रकुम्भ में 1 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा निःशुल्क नेत्र उपचार
बाबा रामदेव मेले में लगेगा नेत्रकुम्भ, 1 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा निःशुल्क नेत्र उपचार
स्क्रीन टाईम सभी का, विशेष रूप से बच्चों का बढ़ता जा रहा है
जयपुर(Dusrikhabar.com)। आगामी बाबा रामदेव मेले में नेत्रकुम्भ के आयोजन को लेकर सक्षम, राजस्थान की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। स्थानीय सेवा सदन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा आंखों के प्रति जागरूकता कम होती जा रही हैं, सक्षम राजस्थान की सदस्या नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. मधु गोयल एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. क्षमाशील गुप्त उपस्थित रहे।
Read Also:The three options Elon Musk has to save Tesla
देश का भविष्य है उसे हम कैसे सुरक्षित रखें
स्क्रीन टाईम सभी का, विशेष रूप से बच्चों का बढ़ता जा रहा है। ऐसी युवा पीढ़ी, आने वाले अपने देश का भविष्य है उसे हम कैसे सुरक्षित रखें, एक चुनौती बनता जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर सक्षम का प्रयास है, पश्येम शरदः शतम् अर्थात् सौ वर्षों तक भगवान की बनाई इस सुन्दर सृष्टि को हम देख पाए।
Read Also:पोतों के उपनयन संस्कार के बहाने सांसद घनश्याम तिवाड़ी का शक्ति प्रदर्शन…!
नेत्रकुम्भ में नेत्र जांच एवं उपचार शिविर व्यवस्थाओं की रूपरेखा
संगठन मंत्री द्वारा सक्षम का उद्देश्य और गतिविधियों की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए बताया कि सक्षम संस्था जयपुर द्वारा पिछले तीन कुम्भ के मेलों में नेत्रकुम्भ महाशिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 4.86 लाख लोगों की नेत्र जॉच, 3.56 लाख लोगों को चश्मा वितरण एवं 40 हजार लोगों के ऑखों का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान बाबा रामदेव समाधी स्थल पर आयोजित होने वाले नेत्रकुम्भ में नेत्र जांच एवं उपचार शिविर व्यवस्थाओं की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया बाबा रामदेव ने 33 वर्ष की उम्र में जीवीत समाधी ली थी, इसलिए रूणीचा, पोकरण में दिनांक 01 अगस्त, 2025 से 02 सितम्बर, 2025 तक 33 दिवसीय नेत्र जॉॅच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Read Also:महावीर विकलांग सहायता समिति संयुक्त राष्ट्र में देगी अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में प्रजेंटेशन
इसमें सक्षम संस्था जयपुर, राजस्थान सरकार एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का सहयोग रहेगा। लगभग 6 एकड़ भूमि पर सात जर्मन हैंगर बनाये जाएगें। इनमें 50 ओ.पी.डी., चश्माघर, स्वागत पाण्ड़ाल, चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ आवास, भोजन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
Read Also:क्या है RSRTC का “मेरी बस मेरी जिम्मेदारी” अभियान ॽ
आंखों की जॉच,चश्मा और दवा मिलेगी निःशुल्क
नेत्रकुम्भ में प्रतिदिन 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की नेत्र जॉच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर हाथों हाथ देने की व्यवस्था की गई है। इस शिविर में लगभग 1.25 लाख लोगों की जॉच एवं उपचार का लक्ष्य रखा। इसके अतिरिक्त ऐसे श्रद्धालु जिनकी आंखों में मोतिया बिंद या अन्य ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हे उनके निवास जिले में सरकारी या निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। रावदेवरा नेत्रकुम्भ में प्रतिदिन 20 नेत्ररोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
Read Also:चिकित्सक सम्मान समारोह में डॉ. जैन को मिला सम्मान!
नेत्रदान के प्रति किया जाएगा जागरूक
सक्षम संस्था इस शिविर में आमजन से नेत्रदान के लिए आव्हान करेगा। इस शिविर में नेत्रदान की प्रवृति आमजन में बढ़े इस दृष्टि संतों का प्रवास रहेगा। स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट, सीमा जन कल्याण समिति, राष्ट्रीय सेवा भारती, विद्या भारतीय विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज विद्यार्थी एवं मेडिकल छात्र, नेशनल मेेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ, जैसलमेर की जन सेवा समिति का विशेष सहयोग रहेगा।