
मंत्री मदन दिलावर का सनसनीखेज बयान, क्यों बोले चला दो बुलडोजर?
कोई बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करे तो चला दो बुलडोजर- दिलावर
पुलिस चला दे ऐसे लोगों के घर पर बुलडोजर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया छेड़छाड़ के आरोपियों पर बड़ा बयान
कांग्रेस पर लगाया मां सरस्वती का विरोधी होने का आरोप
विजय श्रीवास्तव।
भरतपुर। शिक्षामंत्री मदन दिलावर (madan Dilawar) शनिवार को बोले बहन बेटियों (sisters and daughters) से छेड़छाड़ (molests) करने वालों घर बुलडोजर (bulldozer) चला दो भरतपुर (bharatpur) कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए पुलिस और प्रशासन के मौजूद तमाम अधिकारियों से भजनलाल (bhajanlal) सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में बहन बेटियों के साथ बदसुलूकी की वारदातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले
कांग्रेस मां सरस्वती विरोधी
मीडिया से रूबरू होते हुए दिलावर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी सरस्वती माता के विरोधी थे। वो लोग हमसे स्कूलों में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की तस्वीरें लगाने पर सवाल पूछते हैं, उनसे बात करना व्यर्थ है। यह भी कह सकते हैं कि सभी स्कूलों में जो शिक्षा का मंदिर है वहां मां सरस्वती की फोटो या मूर्ति होनी ही चाहिए।
read also:CM भजनलाल ने नागौर में दी बड़ी सौगात, 28 लाख महिलाओं को…
कलेक्टर, शिक्षक, किसान सबके अपने अपने धर्म
मीडिया के स्कूलों में धर्म की शिक्षा के सवाल कि भारतीय संविधान में लिखा है कि किसी भी सरकारी स्कूल या संस्थान में धर्म को बढ़ावा नहीं दिया जाए, इस पर जवाब देते हुए मंत्री मदन दिलावर बोले आप धर्म की परिभाषा बताएं, सबके अपने अपने धर्म हैं जैसे किसान का अधिक अन्न की पैदावार करे, शिक्षक का धर्म कि वो अपने स्टूडेंट्स को अच्छा पढ़ाए और स्टूडेंट्स का धर्म है कि वो अच्छा पढ़े और अपने समाज और देश को आगे बढ़ाए तो कलेक्टर का धर्म है कि वो जिले को ठीक तरह से चलाए। यह सब पूजा पद्धति कोई धर्म नहीं है। अगर ऐसा कोई मानता है तो उसके दिमाग में जरूर कोई विकार चल रहा है। मैं भी हिन्दू हूं, लेकिन पूजा-पद्धति को नहीं मानता। हिंदू धर्म में चोटी रखने वाला भी हिंदू है और बिना चोटी वाला भी हिंदू है।
read also:राजस्थान का बजट पेश, बजट की खास बातें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में…
बहन बेटियों को कोई छेड़े तो “चला दो बुलडोजर”
कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय कर्मचारियों की बैठक में मंत्री दिलावर ने कहा कि पुलिस से मिलकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में जानकारी करें। पुलिस के पास ऐसे लोगों का रिकॉर्ड होता है। ऐसे लोगों ने अवैध मकान भी बनाए होंगे, नियमों का उल्लंघन भी किया होगा, अतिक्रमण भी किया होगा। तो ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दो, क्योंकि बहन-बेटियों से छेड़छाड़ अब बर्दाश्त नहीं होगा। महिलाओं का सम्मान ही प्रदेश में सर्वोपरि है।