20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक को जमानत, हाईकोर्ट से चचेरे भाई और 2 अन्य को भी राहत

20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक को जमानत, हाईकोर्ट से चचेरे भाई और 2 अन्य को भी राहत

चालान पेश और लंबे ट्रायल के चलते हुई जमानत, याचिका में दिया हवाला

विधायक की रिश्वत कांड में मई में हुई थी गिरफ्तारी

आरोपी विधायक एवं परिवार के सदस्यों को कोर्ट के आदेश से मिली राहत

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को जमानत दे दी है। जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बेंच ने विधायक के चचेरे भाई विजय कुमार पटेल, लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा को भी राहत देते हुए जमानत मंजूर की। सभी आरोपियों को तीन महीने पहले रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था।

read also:“एक पेड़ दिव्यांग के नाम” अभियान का जयपुर में भव्य आयोजन, 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल

याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर जमानत आवेदन में कहा गया कि मामले में पुलिस चालान पेश कर चुकी है और सभी आरोपी पहले दिन से न्यायिक हिरासत में हैं। चूंकि ट्रायल में समय लग सकता है, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। कोर्ट ने इन तर्कों को स्वीकार करते हुए जमानत मंजूर की।

read also:मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए जुटे थे हजारों श्रद्धालु, फ्लैशफ्लड में बह गया लंगर का पूरा टेंट… किश्तवाड़ फ्लैश फ्लड पर बड़े अपडेट्स

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके चचेरे भाई विजय पटेल को 4 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं, लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा की गिरफ्तारी 5 मई को हुई थी। चारों पर 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप हैं।

जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बेंच ने सभी चारों आरोपियों को जमानत देने का आदेश दिया। कोर्ट के इस फैसले से आरोपियों और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है। मामला अब ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन रहेगा।

read also: सीकर में सीजन की सबसे तेज बारिश: नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच एंबुलेंस और कई गाड़ियां बंद, NH-52 पर भी जलभराव

——— 

जयकृष्ण पटेल जमानत, राजस्थान हाईकोर्ट, बागीदौरा विधायक, भारत आदिवासी पार्टी, 20 लाख रिश्वत मामला, विजय कुमार पटेल, लक्ष्मण मीणा, जगराम मीणा, ACB राजस्थान, भ्रष्टाचार मामला, #जयकृष्णपटेल, #राजस्थानहाईकोर्ट, #जमानत, #20लाखरिश्वतमामला, #BAP, #बागीदौरा, #ACB #राजस्थानखबरें, #भ्रष्टाचार,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com