
मंत्री खाचरियावास ने बारिश में जाने लोगों के हाल
लोगों से घरों में रहकर सुरक्षित रहने का आह्वान -खाचरियावास
जयपुर। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज बरसात के बाद सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र और जयपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी।
मंत्री खाचरियावास ने यादव कॉलोनी नेहरू नगर गली नंबर 1 वार्ड नंबर 34 मे मकानों के ढहने के कारण आई शिकायत का मौका मुआयना जयपुर नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों एवं सिविल डिफेंस के साथ किया। इस दौरान ही मंत्री खाचरियावास वार्ड नंबर 35 के कृष्ण कृपा अपार्टमेंट साइंस पार्क के पीछे बड़े नाले की दीवार गिरने का भी मौका मुआयना किया। इस दौरान मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल भी मौजूद रहे।
नाले के पास पर रहने वाले लोगों से अपील की बरसात बहुत तेज है नालों में पानी भर गया है इसलिए नालों के किनारे रहने वाले लोग उस जगह को छोड़कर दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाएं। नाले का पानी जमीन में कटाव कर रहा है ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं की आप सब यहां रहें। सभी जगह अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की मदद के लिए मैदान में उतर गए हैं यदि कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें और लोगों से अपील करूंगा जरूरी हो तो ही घरों से निकले, छोटे बच्चों को घर के बाहर पानी में खेलने से रोके, जिससे हम सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रख पाएं, बाकी सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता, चौबीसों घंटे आपके लिए तैयार खड़े हैं। पुलिस प्रशासन भी लगातार मॉनिटरिंग कर दौरा कर रहा है। बिजली के तारों, ट्रांसफार्मर से दूर रहे और खुद को सुरक्षित रखें।