
परिवहन मंत्री बैरवा की रोडवेज अफसरों को फटकार, अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट
परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का सिंधी कैंप का औचक निरीक्षण, रोडवेज बसों में अनियमितताओं पर जताई नाराजगी, मांगी रिपोर्ट
जयपुर में समीक्षा बैठक में ACS ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के दिए निर्देश, कहा- विभाग करे राजस्व की 100फीसदी प्राप्ति के प्रयास
जयपुर। उप मुख्यमंत्री (deputy cm) और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा (Dr. premchand bairwa) ने बुधवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड सिन्धी कैम्प (Sindhi camp) जयपुर से संचालित हो रही निगम वाहनों का औचक निरीक्षण किया।
बैरवा ने रोडवेज में हर तरफ अव्यवस्थाओं पर जताई गंभीर नाराजगी
परिवहन मंत्री के रोडवेज बस स्टेंड के औचक निरीक्षण में वाहन में कार्यरत चालक-परिचालकों के यूनिफॉर्म में मिलने, वाहनों में प्राथमिक उपचार पेटिका उपलब्ध नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड में संचालित कैन्टीन में सफाई का अभाव, रेटलिस्ट नहीं होने, साथ ही कैन्टीन का फूड लाईसेन्स नहीं होने, नाबालिग के रूप में सफाई कर्मचारी पाए जाने, रोडवेज बस में निरीक्षण के दौरान सफाई नहीं मिलने पर उप मुख्यमंत्री बैरवा ने विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री बैरवा ने मौके पर ही मुख्य प्रबंध निदेशक, RSRTC को उक्त अव्यवस्थाओं में सुधार के संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए दो दिन में रिपोर्ट तलब की है।
Read also:13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर
ACS श्रेया गुहा ने ली परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (transport Department) की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा (ACS Shreya Guha) बुधवार को टोंक दौरे पर रही। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी भी मौजूद रहे। उन्होंने जयपुर हाईवे पर बरौनी में बरथल तिराहा पर उड़न दस्ते की चेकपोस्ट का जायजा लिया एवं उड़नदस्ते के साथ ओवरलोडिंग वाली जीपों और ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व में सुधार के भी निर्देश
उन्होंने वाहन चालकों को सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य में गुहा ने कलेक्ट्रेट में डिपो मैनेजर एवं डीटीओ के साथ बैठक ली । उन्होंने डिपो मैनेजर को पुराने रिकॉर्ड वाले रिकॉर्ड रूम सहित क्षेत्र को साफ करने और राजस्व में सुधार के लिए संसाधनो और संपत्तियों के समुचित उपयोग के निर्देश दिए।
Read also:रोडवेज कर्मचारी आयोग की बैठक!
मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने बस स्टैंड पर साफ सफाई के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये साथ ही यात्रियों से फीडबेक लिया। वहां उपस्थित यात्रियों ने श्रीमती गुहा को बताया कि रोडवेज की बसों में यात्रा सुखद और सुरक्षित है। उन्होंने बस स्टैंड पर रैन बसेरा का निरीक्षण किया और अन्नपूर्णा रसोई संचालकों से बातचीत की।
राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के दिए निर्देश
इससे पहले परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने जयपुर में समीक्षा बैठक में कहा कि विभागीय अधिकारी आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करे। उन्होने अधिकारीयो को आवंटित कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने साथ कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखे जाने हेतु आदेशित किया गया।
Read also:फलौदी से जयपुर रोडवेज की नवीन स्लीपर बस सेवा प्रारम्भ
श्रेया गुहा ने KPI के अन्तर्गत निर्धारित कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण करने, MORTH द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में त्वरित कार्यवाही करने, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा प्रदत्त आदेशों की पालना एवं राज्य में चल रही रेलवे परियोजनाओं के निष्पादन हेतु समन्वय करते हुए आवश्यक समाधान करने निर्देश दिये । उन्होंने विभागीय निरीक्षकों, DTO एवं RTO द्वारा किये जा रहे प्रवर्तन कार्य को सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए पर्यवेक्षण करके और अधिक प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया गया।
ये अफसर रहे मौजूद
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं नीतिगत विभागीय निर्णयों के अन्तर्गत पर्यवेक्षण करते हुए त्वरित कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर परिवहन विभाग की आयुक्त मनीषा अरोडा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।