MG सलेक्ट का जयपुर में नया एक्सपीरियंस सेंटर, लग्ज़री ऑटोमोटिव का नया अनुभव

MG सलेक्ट का जयपुर में नया एक्सपीरियंस सेंटर, लग्ज़री ऑटोमोटिव का नया अनुभव

जयपुर में एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ

साईं गिरधर की लग्जरी  कार खरीददारों  को एमजी सलेक्ट के रूप में नई सौगात

एमजी साईबर्स्टर और एमजी एम-9 के साथ मिलेगी प्रीमियम क्लास की लग्ज़री

इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और पर्सनलाइज्ड सर्विसेज पर रहेगा खास फोकस

जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर में एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य शुभारंभ होते ही राजस्थान में लग्ज़री ऑटोमोटिव सेगमेंट को नई दिशा मिल गई है। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया द्वारा शुरू किया गया यह सेंटर ‘रिइमेजिनिंग लग्ज़री’ की थीम पर आधारित है, जहां ग्राहकों को सेंसोरियल अनुभव, पर्सनलाइज्ड सर्विसेज, प्रीमियम कार्स और नए युग की लग्ज़री एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

MG सलेक्ट कार के शोरूम के उद्घाटन पर फीता काटते हुए कंपनी के एमडी अनुराग

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने जयपुर में नया एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च कर दिया है, जिससे राजस्थान में लग्ज़री कार खरीददारों को उच्च स्तर की सेवाएं मिल सकेंगी। आपको बता दें कि यह शोरूम भारत के 14 शहरों में शुरू किए गए 15 एमजी सलेक्ट सेंटर्स में से एक है। यहां ब्रांड के प्रतिष्ठित मॉडल एमजी M-9 और दुनिया की सबसे तेज़ एमजी कार एमजी साईबर्स्टर उपलब्ध कराए गए हैं।

MG सलेक्ट कार के शोरूम के उद्घाटन पर दीप प्रज्जवलित करते कंपनी के एमडी

रिइमेजिनिंग लग्ज़री‘ अवधारणा पर आधारित यह सेंटर एक आर्ट गैलरी की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मुलायम सफेद स्पेस, आधुनिक आर्किटेक्चर और कार केंद्रित लेआउट शामिल है। यहां ग्राहक ‘कम में ज्यादा’ की अवधारणा पर आधारित प्रीमियम माहौल का अनुभव कर सकेंगे। सेंटर की पूरी डिज़ाइन ग्राहकों को एक अलौकिक और भव्य अनुभव प्रदान करती है।

MG सलेक्ट कार के जयपुर में पहले शोरूम के उद्घाटन के बाद कंपनी के एमडी एवं शोरूम मालिक साई गिरधर

एमजी सलेक्ट के अंतरिम हेड मिलिंद शाह ने बताया कि एमजी साईबर्स्टर और एमजी एम-9 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया ने ब्रांड को लग्ज़री ईवी सेगमेंट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जयपुर अब लग्ज़री ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में तेजी से उभर रहा है और यहां ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप टेक-ड्रिवन लग्ज़री अनुभव मिलेगा।

एमजी कार्स इंडिया के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि राजस्थान का बहुत बहुत शुक्रिया क्योंकि EV अडॉप्शन की शुरुआत राजस्थान से हुई उसके लिए सरकार के भी हम आभारी हैं क्योंकि राजस्थान सरकार के सपोर्ट के बिना ये संभव नहीं था। दूसरी बात राजस्थान में भी जयपुर में सबसे ज्यादा ईवी कार्स को अपनाया है। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में ईवी का अडॉप्शन 4 से 6 फीसदी है। वहीं जयपुर में ईवी वाहनों का अडॉप्शन 6 फीसदी से अधिक है। मुझे लगता है कि जयपुर के लोगों को ईवी का महत्व समझ आने लगा है, उन्हें पता है कि इससे व्हीकल की ऑवरऑल उन्हें शून्य पड़ने वाली है। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी नई तकनीक को अपनाना थोड़ा चैलेंज का काम है लेकिन जयपुर के लोगों ने इसे दिल से अपनाया है। 

एमजी सलेक्ट जयपुर के डीलर प्रिंसिपल साई गिरधर ने बताया कि यह सेंटर पारंपरिक शोरूम से कहीं आगे बढ़कर ग्राहकों को विशेष अनुभव देने के लिए तैयार है। यह केवल कार खरीदने का स्थान नहीं, बल्कि ग्राहकों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला प्रीमियम स्पेस है।

एमजी सलेक्ट शोरूम से पहली कार की चाबी सौंपते हुए कंपनी के एमडी

आज एमजी सलेक्ट शोरूम से दो कारों की डिलीवरी भी दी गई, दोनों कारों को MG के एमडी अनुराग … और एमजी सलेक्ट जयपुर के डीलर प्रिंसिपल साईं गिरधर ने कार की चाबियां सौंपी और उन्हें नई कार और लग्जरी सैग्मेंट के नए अनुभव के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर दोनों कार के खरीददारों के परिवारजन मौजूद रहे।

एमजी साईबर्स्टर

यहां उपलब्ध एमजी साईबर्स्टर सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी कीमत ₹74.99 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन एमजी एम-9 की कीमत ₹69.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर इन दोनों मॉडलों का नज़दीकी अनुभव कराएगा, जिससे ग्राहक लग्ज़री और परफॉर्मेंस का वास्तविक एहसास ले सकेंगे।

JSW MG Motor India, SAIC Motor और JSW Group की संयुक्त पहल है, जो भारत में स्मार्ट, इनोवेटिव और सस्टेनेबल ऑटोमोटिव ईको सिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य उन्नत तकनीक और उत्कृष्ट विनिर्माण प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय बाजार में भविष्य की मोबिलिटी को नए रूप में पेश करना है।

एमजी सलेक्ट पर खड़ी कार एमजी साईबर्स्टर

MG Cyberster — ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

  • Cyberster भारत की पहली पूरा-इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसे 77 kWh बैटरी और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम पर लॉन्च किया गया है।

  • इसकी पावर लगभग 510 PS और टॉर्क 725 Nm है। 

  • यह कार 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है, जो इसे बेहद तेज बनाता है। Autocar India+1

  • एक चार्ज पर इसकी दूरी (रेंज) लगभग 500–580 किमी बताई गई है। Autocar India+1

  • डिज़ाइन की बात करें तो — इस कार की scissor-doors, रिट्रैक्टेबल सॉफ्ट-टॉप रूफ (convertible roof), 20-इंच एलॉय व्हील्स और एलईडी हेडलाइट्स इसे “क्लासिक + मॉडर्न” लुक देती हैं। 

  • अन्दर की सुविधाओं में ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले + 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, BOSE ऑडियो सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, और Level-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी व तकनीकी फीचर्स शामिल हैं। 

कहना गलत न होगा कि MG Cyberster सिर्फ एक कार नहीं — युग की शुरुआत है, जहां इलेक्ट्रिक, स्पोर्ट, लग्ज़री और टेक्नोलॉजी जुड़ती है।

एमजी सलेक्ट पर खड़ी कार एमजी एम-9

MG M9 — फीचर्स जो इसे एक लक्ज़री MPV व भविष्य की EV के रूप में बनाते हैं

  • MG M9 एक तीन रो वाली लग्ज़री इलेक्ट्रिक MPV है, जिसे भारत के प्रीमियम कस्टमर्स और परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 

  • इसके अंदर ओट्टोमन सीट्स (reclining ottoman seats) दी गई हैं, जो हिटिंग-कूलिंग और मसाज मोड्स के साथ आती हैं; पीछे यात्रियों के लिए इंडिपेंडेंट मनोरंजन स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

  • M9 को 90 kWh बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज पर लगभग 430–500 किमी रेंज देने में सक्षम है (मॉडल व वेरिएंट पर निर्भर)। 

  • सुरक्षा और सुविधा के लिहाज़ से यह कार 7 पासेंजर, फ्रंट व्हील ड्राइव, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (DC फास्ट चार्ज), और आधुनिक इंफोटेनमेंट व आरामदायक इंटीरियर के साथ आती है।

  • M9 उन लोगों के लिए है जो लग्ज़री, आराम, और ईवी मोबिलिटी को एक साथ चाहते हैं — यानी फैमिली, बिजनेस या एलिट ग्राहक।

————–

#MG Select, #Jaipur News, #Luxury Cars India, #MG Cyberster, #MG M, #JSW MG Motor India, #Rajasthan Auto News, #EV Cars India, #Luxury Showroom Jaipur, MG Select, MG Select Experience Centre, MG Cyberster, MG M, Luxury Car Jaipur, JSW MG Motor India, Reimagining Luxury, Luxury EV India,

एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर जयपुर लग्ज़री कार लॉन्च

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com