अक्स फाउंडेशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी का महापौर सौम्या गुर्जर ने किया उद्घाटन

अक्स फाउंडेशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी का महापौर सौम्या गुर्जर ने किया उद्घाटन

नारायण निवास में दो दिवसीय सिल्क थ्रेड प्रदर्शनी का शुभारंभ 

अक्स फाउंडेशन की ओर से लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी और सेल में हर मौके के लिए खरीददारी के उत्पादों की प्रदर्शनी

कपड़े, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडी क्राफ्ट सहित अचार और मसालों की भी स्टॉल्स

पाकिस्तान के मशहूर कपड़े-ज्वैलरी और जूतियां कर रही लोगों को आकर्षित 

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। अक्स फाउंडेशन की ओर से जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित होटल नारायण निवास में सिल्क थ्रेड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर की ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता माथुर ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन भी महापौर सौम्य गुर्जर ने किया था। 

अक्स फांउडेशन की प्रदर्शनी महापौर सौम्या गुर्जर, अक्स फाउंडेशन अध्यक्ष अनीता माथुर व अन्य।

कपड़े, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडी क्राफ्ट सहित अचार और मसालों की स्टॉल्स

आपको बता दें कि दाे दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 9 फरवरी को होगा। इस प्रदर्शनी में फाउंडेशन की सदस्यों ने अपने अपने उत्पादों की स्टॉल्स लगाई हैं जिनमें कपड़े, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडी क्राफ्ट सहित अचार और मसालों की स्टॉल्स भी शामिल हैं।

प्रदर्शनी के मौके पर फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट अर्चना भार्गव और कोषाध्यक्ष नंदिनी पारिक भी मौजूद रहीं। एग्जीबिशन में सिल्क थ्रेड से बनी हस्तशिल्प व अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर और CatFit संस्थान और सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल अनुज माथुर भी मौजूद रहे।  

कैमिकल फ्री वर्ल्ड के हर्बल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स और मसाले

हरिद्वार में निर्मित एक कंपनी मिशन कैमिकल फ्री वर्ल्ड के उत्पादों की सिल्क थ्रेड प्रदर्शनी में स्टॉल लगी है इस स्टॉल पर जितेंद्र योगी ने बताया कि उनके पास मौजूद सभी प्रकार की कॉस्मेटिक सामग्री कैमिकल फ्री हैं इन सभी उत्पादों में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इन्हें इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को ताजगी भरे और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल सकें। प्रदर्शनी में लखनऊ की चिकन सिल्क के कुर्ते, सूट, साड़ियां भी कई वैरायटी में मौजूद हैं। 

एक से एक हर्बल वैरायटी के साबुन, तरह तरह की खुशबू और डिजाइन

इस प्रदर्शनी में The Bathing Co. की ओर से हर्बल साबुन के कई डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया है। इस उत्पाद कंपनी की सुनीता शर्मा ने बताया कि हमारे यहां साबुन कई रंग, डिजाइन और खुशबुओं में मौजूद हैं। यकीन मानिए साबुन के ऐसे यूनीक डिजाइन और खुशबू आपको यहां से खरीददारी करने पर मजबूर कर देगी। इस स्टॉल पर नवजात बच्चे, कार, बाइक, इमरती, गुजिया, आईस्क्रीम, हार्ट शेप, चप्पल और जूते और पर्स की शेप सहित कई डिजाइन आपको आकर्षित करते नजर आएंग। 

अद्भुत कलाकारी से बने आभूषण

प्रदर्शनी में वैशाली नगर स्थित जय श्री ज्वैलर्स की ओर से भी बेहतरीन गोल्ड प्लेटेड और सिल्वर ज्वैलरी की स्टॉल लगाई गई है। इस स्टॉल पर वैवाहिक समारोह में पहनी जाने वाली अद्भुत कलाकारी से बने आभूषणों का प्रदर्शन किया गया। जय श्री ज्वैलर्स के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे यहां पर जयपुर से लेकर बैंकॉक तक की बेहतरीन डिजाइनर ज्वैलरी अपने उपभोक्ताओं के लिए लाए हैं। इनमें कई तरह की अंगूठी, चैन, कड़े, बैंगल्स, गले के हार, कान के झुमके, टॉप्स सहित पारंपरिक ज्वैलरी में बाजूबंद, तगड़ी, बोरला, नथ, कान के बाले और दुल्हन का पूरा सेट किफायती दाम और आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com