उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में “वर्ल्ड हेल्थ डे-2025” पर कई आयोजन

उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में “वर्ल्ड हेल्थ डे-2025” पर कई आयोजन

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग उदयपुर में वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 का आयोजन

विशेषज्ञ सत्र, एक्सटेम्पोर स्पीच, प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगताओं का आयोजन  

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 के अवसर पर गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग उदयपुर में स्टूडेंट्स के लिए बुधवार को  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रोफेसर कमलेश जोशी , एकेडमिक इंचार्ज प्रोफेसर जयेश पाटीदार समस्त विभाग अध्यक्ष , फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

वर्ल्ड हेल्थ डे पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सभी विभागों द्वारा विश्व स्वस्थ्य दिवस के उपलक्ष में विशेषज्ञ सत्र, एक्सटेम्पोर स्पीच, प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं पोस्टर प्रजेंटेशन जैसी कई प्रतियोंगिताएं भी हुईं।  विशेषज्ञ सत्र में इंद्रजीत सिंह शक्तावत- विभागाध्यक्ष बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, नरेश कुमार-असिस्टेंट प्रोफेसर गायनेकोलॉजी नर्सिंग,  पीयूष कुमार जैन-विभागाध्यक्ष  मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, हरेंद्र गहलोत-एसोसिएट प्रॉफेसर मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग, नरेश साल्वी-असिस्टेंट प्रोफेसर सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग ने अपने अपने विषयों पर स्टूडेंट्स से चर्चा की और उनके साथ इस खास मौके पर कई जानकारियों साझा की। 

वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर  कार्यक्रम में डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा ने छात्रों को स्वस्थ शुरुआत के लिए सकारात्मक एवं स्वास्थ्य जीवन शैली के  लिए प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए ऊर्जा के संचरण के सही इस्तेमाल के बारे में बताया।

अस्पताल के आस-पास के गांवों मे अवेयरनेस कैंपेन 

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने कविता, आस-पास के गांव में रैली एवं अवेयरनेस कैंपेन के द्वारा स्वस्थ लाइफस्टाइल के लिए लोगों को जागरुक किया। समापन समारोह में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम हेतल दरजी ,द्वितीय सुहानी पाटीदार, पोस्टर प्रजेंटेशन में कनिष्का जोशी प्रथम एवं कोमल रावल द्वितीय, एक्सटेम्पोर में शीतल प्रथम एवं अनामिका मीणा द्वितीय एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप बी हितांश, महेंद्र, देवेंद्र एवं  द्वितीय ग्रुप ई विकास, सचिन, मुकुल आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन हरिबाला पालीवाल असोसिएट प्रॉफेसर एवं विपिन तंवर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com