राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले

ट्रांसफर (transfer) से बैन हटते ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

20 फरवरी तक सरकार ने तबादलों (transfer) पर लगी रोक हटाई

शिक्षा (education) मंत्री मदन दिलावर (madan dilavar) ने साफ कहा शिक्षकों (teachers) के बीच सेशन में नहीं होंगे तबादले

 

जयपुर। राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल, शुक्रवार दोपहर राज्य सरकार ने 18 वरिष्ठ RPS अधिकारी और 24RAS अफसरों की तबादला सूची (Transfer list) जारी की। गृह विभाग (Home department) के  सचिव जगबीर सिंह ने 18 RPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की।

RPS की तबादला सूची:

read also:CM भजनलाल ने नागौर में दी बड़ी सौगात, 28 लाख महिलाओं को…

 

 

read also:राजस्थान में तबादलों का दौर, 39 RAS का तबादला, एक और सूची जल्द

 

इधर कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल (bhajanlal) शर्मा के निर्देश पर प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 24RAS अफसरों की तबादला सूची जारी की।  

RAS की तबादला सूची:

 

read also:2 IAS, 10 RAS का तबादला, 7 प्रशिक्षु  IPS पदस्थापित

 

तबादला चाहने वालों का सचिवालय में तांता

राज्य सरकार के तबादलों से बैन (Ban) हटते ही तबादला चाहने वालों की दौड़ धूप शुरु हो गई है। राजस्थान में लगभग सभी विभागों में तबादलों हजारों फाइलें अफसरों और टेबल्स पर नजर आने लगी है। साथ ही तबादला चाहने वालों की राजधानी और संबंधित विभागों के मुख्यालयों पर भी भीड़ नजर आ रही है।

read also:17 IAS अफसरों का तबादला, किसे, कहां मिली नई पोस्टिंग…?

20फरवरी तक हटाया तबादलों से बैन

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 20  फरवरी तक तबादलों से बैन हटा लिया है। बैन हटाते ही विभागों से तबादलों की भर भर के एप्लीकेशन सचिवालय में घूम रही हैं। सरकार ने दो दिन पहले ही तबादलों से बैन हटाया है।

शिक्षा मंत्री बोले शिक्षकों का तबादला बीच सेशन में नहीं

शिक्षा विभाग के मंत्री मदन दिलावर ने साफ कर दिया है कि बच्चों से भविष्य खिलवाड़ नहीं सरकार नहीं कर सकती है इसलिए शिक्षकों के तबादलों पर फिलहाल रोक जारी रहेगी…!

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com