
प्रदेश में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: हजारों लीटर वॉश नष्ट, कई भट्टियां तोड़ी
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आबकारी विभाग का राज्यभर में विशेष अभियान
जयपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई, तस्करों में हड़कंप
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर कार्रवाई तेज
सुश्री सोनिया,
उदयपुर/जयपुर, dusrikhabar.com। प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने राज्यभर में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभिन्न जिलों में नाकाबंदी, सघन गश्त और दबिश देकर हजारों लीटर वॉश तथा कई भट्टियां नष्ट की गईं। यह पूरी कार्रवाई आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर की गई, जिसमें विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति साफ झलकी।
read also:प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: राजस्थानी लोक-संस्कृति से सजी भव्य सांस्कृतिक संध्या
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर सख्ती बढ़ाई गई है। इस अभियान की मॉनिटरिंग अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने की। नकाते के सुपरविजन में आबकारी दलों ने प्रदेशभर में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इसमें अन्य राज्यों की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा का परिवहन और विक्रय रोकने पर खास फोकस रहा।
जयपुर में बड़ी कार्रवाई, कई अन्य शहरों में भी आबकारी सक्रिय
आबकारी थाना क्षेत्र चाकसू के देवगांव, त्रिलोकपुरा, लिसाड़िया, बस्सीगढ़ और वाडियो की ढाणी में आबकारी दलों ने छापेमारी करते हुए 2000 लीटर वॉश तथा 4 भट्टियां नष्ट कीं। यहां लंबे समय से अवैध कच्ची शराब की शिकायतें मिल रही थीं।
अनूपगढ़ में हथकड़ शराब बरामद: अनूपगढ़ में कार्रवाई के दौरान 100 लीटर वॉश और 28 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई।
read also:गोवा अग्निकांड पर बड़ी खबर, थाईलैंड में हिरासत में लिए गए क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स
श्रीगंगानगर में भट्टी ढही: श्रीगंगानगर में कार्रवाई के दौरान 400 लीटर वॉश और एक कच्ची भट्टी को नष्ट किया गया।
हनुमानगढ़ में सबसे बड़ा खुलासा: हनुमानगढ़ जिले के मक्काशार में दबिश के दौरान 2500 लीटर वॉश और 4 भट्टियां नष्ट की गईं। यहां अवैध शराब निर्माण का बड़ा नेटवर्क सक्रिय था।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी सख्त निगरानी
राज्य के कई जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश और सघन गश्त लगातार जारी है। विभाग का उद्देश्य है कि प्रदेश में अवैध मदिरा का एक भी अड्डा न बच पाए।
———–
#Illegal Liquor, #Excise Department, #Rajasthan News, #Wash Destroyed, #Liquor Smuggling, #Jaipur News, #Udaipur Update, #HanumangOverviewarh Action, #Sriganganagar News, Illicit liquor, Excise Department action, Wash destruction, Illicit liquor smuggling, Excise Commissioner Shiv Prasad Nakate, Special preventive campaign,
