
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के महेंद्र शांडिल्य अध्यक्ष, रमित पारीक महासचिव…
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव
महेंद्र शांडिल्य अध्यक्ष और महासचिव पद पर रमित पारीक ने दर्ज की जीत
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनावों के आज शनिवार को परिणाम जारी हुए। चुनाव परिणामों में महेंद्र शांडिल्य ने अध्यक्ष पद पर तो रमित पारीक ने महासचिव पर जीत दर्ज की। चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारियों ने महेंद्र शांडिल्य को राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का नया अध्यक्ष और रमित पारी को नया महासचिव निर्वाचित किया।

read also: दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन चुनाव में गजराज सिंह राजावत अध्यक्ष निर्वाचित…
तीसरी बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने महेंद्र शांडिल्य
इस मौके पर तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए महेंद्र शांडिल्य ने कहा कि सिर्फ वकालत करो और वो भी दबंगता के साथ लेकिन राजनीति मत करो। उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक विश्वास हूं और मेरे साथियों का मुझ पर विश्वास है इसलिए हार जीत से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

वन बार वन वोट नियम के तहत चुनाव
आपको बता दें कि प्रदेश की करीब 230 एडवोकेट बार एसोसिएशन के शुक्रवार को चुनाव हुए। वहीं सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार-वन वोट के नियमों के तहत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर व दी बार एसोसिएशन जयपुर व दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

बाबूलाल शर्मा-वंदना शर्मा बनीं उपाध्यक्ष, गोविंद शर्मा बनें कोषाध्यक्ष
अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य और महासचिव रमित पारीक के साथ साथ उपाध्यक्ष के दो पदों पर बाबूलाल शर्मा और वंदना शर्मा ने जीत दर्ज की। वहीं संयुक्त सचिव पद पर सौरभ दुबे और कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद शर्मा एवं सांस्कृतिक सचिव पद पर सुनीता मीणा विजयी रहीं।
read also: 3 खिलाड़ियों को रेप के आरोप में दिलवाई थी सजा, 18 साल बाद बोली- मैंने झूठ कहा था
चुनाव परिणामों के बाद जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएएशन में जश्न का माहौल नजर आया। परिणामों की घोषणाा के बाद शांडिल्य के समर्थकों ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष पद जीत दर्ज करने वाले महेंद्र शांडिल्य को 1664 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजीव कुमार को 1453 वोट मिले। यानि 211 वोटों के अंतर से शांडिल्य ने जीत दर्ज की।
