
सफल रहा पीएनबी होम लोन एक्सपो, ग्राहकों को 125 करोड़ के लोन की मंजूरी…
पीएनबी के होम लोन एक्सपो को मिली शानदार सफलता
पंजाब नेशनल बैंक के दो दिवसीय एक्सपो का शनिवार 8 फरवरी को हुआ समापन
समापन के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा भी रहे उपस्थित
जयपुर जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने कहा- बैंक के सहयोगियों की मेहनत और प्रयास से एक्सपो का आयोजन रहा सफल
एक्सपो में करीब 125 करोड़ रुपए से अधिक के लोन की पीएनबी ने दी सैद्धांतिक मंजूरी,
होम लोन एक्सपो का करीब 900 से अधिक उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) के दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का शनिवार 8 फरवरी को शानदार समापन हुआ। दो दिवसीय लोन एक्सपो में उन लोगों के लिए विशेष अवसर साबित हुआ, जो अपने सपनों का घर खरीदने के लिए बेहतरीन विकल्पों को तलाश रहे थे। एक ही छत के नीचे घर के लिए लोन के साथ-साथ घर पर सोलर पैनल, परिवार के लिए कार और ज्वैलरी खरीदने की जो लोग प्लानिंग कर रहे थे उनके लिए यह अवसर वाकई अनूठा और बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ जहां लोग अपनी जरूरत के हिसाब से आसान ब्याज दरों पर अपने सपनों को साकार होता देखते नजर आए। (Loan worth Rs 125 crore approved for customers in PNB Home Loan Expo)
read also:PNB का दो दिवसीय होम लोन एक्सपो, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन

पंजाब नेशनल बैंक एक्सपो में ऋण स्वीकृति प्रदान करते हुए महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पूरे देशभर में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन किया गया। 7 और 8 फरवरी को आयोजित इस लोन मेले का राजस्थान जयपुर, अलवर, कोटा और बीकानेर सहित 11 शहरों में आयोजन हुआ। जयपुर में आयोजित इस लोन एक्सपो की शानदार सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मेले में जयपुर-अजमेर मंडल के करीब सैकड़ों उपभोक्ताओं को 125 करोड़ रुपए के लोन की सैद्धांतिक मंजूरी बैंक की ओर से प्रदान की गई। दो दिवसीय एक्सपो में 900 से अधिक लोगों ने अपने आवास के लिए लोन संबंधी सूचनाएं प्राप्त कीं।
read also:रेपो रेट घटने से ये सब हुआ सस्ता, आरबीआई गर्वनर ने की घोषणा

पंजाब नेशनल बैंक जयपुर में होम लोन एक्सपो का उद्घाटन करते उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
गौरतलब है कि दो दिवसीय लोन मेले का उद्घाटन जयपुर में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के नवाचार की तारीफ करते हुए कहा था कि इस एक्सपो से हमारे राजस्थान के आम आदमी को एक ही छत के नीचे सभी सूचनाएं और लोन की सुविधा मिलेगी ये काबिले तारीफ है।
read also: अल्बर्ट हॉल पर लोक संस्कृति का रंग, बाड़मेर के कलाकारों ने मोहा मन…

पंजाब नेशनल बैंक एक्सपो में ऋण स्वीकृति प्रदान करते हुए महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा
शनिवार को दो दिवसीय पीएनबी होम लोन एक्सपो के समापन के समय पर पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा(General Manager Praveen Sharma) भी मौजूद रहे। प्रवीण शर्मा ने होम लोन सहित ऑटो और सोलर प्लांट के लिए लोन की स्वीकृतियां अपने ग्राहकों को सौंपी। इस मौके पर जयपुर जोनल मैनेजर राजेश भौमिक (Zonal Manager Rajesh Bhowmik) ने इस दो दिवसीय एक्सपो की सफलता के लिए बैंक के तमाम सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका श्रेय दिया।
read also:यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, दिल्ली जीत के बाद बोले पीएम मोदी
इस दौरान मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार (Divisional Chief Dharmendra Kumar) ने बताया कि ऋण मेले में गृह ऋण के अलावा सोलर ऋण पर भी विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने बताया कि 7 व 8 फरवरी को आयोजित ऋण मेले में गृह ऋण एवं सोलर ऋण के साथ-साथ अन्य रिटेल ऋण जैसे गोल्ड ऋण व कार ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अनेक बिल्डरों के साथ-साथ सोलर पैनल के डीलर भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस ऋण मेले का लोगों को भरपूर फायदा मिला। साथ ही रियायती दरों पर सोलर पैनल के अलावा भूखंड एवं मकान की खरीद पर भी ग्राहकों का ज़ोर रहा।
read also:सानिया मिर्जा ने दुबई में खरीदा है नया घर, करोड़ों में कीमत, देखें इनसाइड Pics

पंजाब नेशनल बैंक के एक्सपो में ऋण की जानकारी लेते उपभोक्ता
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 13 फरवरी को भी पीएनबी एमएसएमई ऋण मेला किशनगढ़ और जयपुर में लगाया जाएगा। जिसमें व्यापार के लिए उपभोक्ताओं को ऋण की स्वीकृतियों सहित तमाम जरूरी जानकारियों मुहैया करवाई जाएंगी।