गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में “स्तनपान सप्ताह” पर “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” पर व्याख्यान…

गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में “स्तनपान सप्ताह” पर “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” पर व्याख्यान…

गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” पर व्याख्यान

1 से 7 अगस्त तक चल रहे स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी

डॉ. अनुराधा सनाढ्य ने ह्यूमन मिल्क बैंकिंग की उपयोगिता और मां के दूध के दान पर दिया व्याख्यान

फैकल्टी, छात्र और इंटर्न्स ने ली सक्रिय भागीदारी; सामुदायिक चिकित्सा विभाग की भूमिका सराहनीय

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 1 से 7 अगस्त 2025 तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं बाल रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस आयोजन के तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज के दिन “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अनुराधा सनाढ्य ने प्रस्तुत किया। 

read also:राजस्थान में मंत्रियों को मिलेंगी नई फॉर्च्यूनर? खर्च 13 करोड़ से ज़्यादा, गाड़ियां ठीक तो क्यों जरूरी बदलाव?, CM नहीं पक्ष में…

डॉ. अनुराधा सनाढ्य ने अपने व्याख्यान में ह्यूमन मिल्क बैंकिंग, मां के दूध का दान, संग्रहण और वितरण प्रक्रिया के साथ इसके नवजात शिशुओं के लिए स्वास्थ्य लाभ पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि समय से पहले जन्मे बच्चों और कमजोर नवजातों के लिए मातृ दूध जीवनदायिनी सिद्ध हो सकता है।

इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. मंजींदर कौर, सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय मंडोत सहित कई फैकल्टी सदस्य, छात्र एवं इंटर्न्स मौजूद रहे।

read also: 2 करोड़ में पुनर्जन्म करवाएगी जर्मन कंपनी: और जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

डॉ. संगीता गुप्ता ने अपने संदेश में कहा, “स्तनपान बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।” सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से आने वाले दिनों में और भी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

read also:काम हो रहा है? ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड ‘वॉर’ को पछाड़ा, भारत में ‘बजरंगी भाईजान’ बनी अगला

————- 

स्तनपान सप्ताह 2025, गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर, ह्यूमन मिल्क बैंकिंग, डॉ अनुराधा सनाढ्य व्याख्यान, मां का दूध, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बाल रोग, #स्तनपानसप्ताह2025, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #ह्यूमनमिल्कबैंकिंग, #स्तनपानमहत्व, #UdaipurEvents, #ChildHealth, #BreastfeedingWeek,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com