
आख़िरी गेंद पर जीत, एचडीएफसी बैंक ने जीता पहला मणिपाल कप-2026
रोमांचक फाइनल में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को हराकर एचडीएफसी बैंक बना चैंपियन
‘ईयर ऑफ कोलाबरेशन’ पहल के तहत आयोजित हुआ मणिपाल कप-2026 क्रिकेट टूर्नामेंट
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, विजेताओं को कुलपति ने सौंपे पुरस्कार
संदीप,
जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर में खेले गए रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबले में टीम एचडीएफसी बैंक ने आख़िरी गेंद पर जीत दर्ज करते हुए पहला मणिपाल कप-2026 अपने नाम कर लिया। मेज़बान मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) को तीन विकेट से हराकर एचडीएफसी बैंक ने टूर्नामेंट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 12जनवरी, सोमवार, 2026

रोमांचक फाइनल, आख़िरी गेंद पर फैसला
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम 8 ओवर के मैच में केवल 57 रन का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एचडीएफसी बैंक की पारी में लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन टीम ने संयम बनाए रखा और आख़िरी गेंद पर जीत हासिल की।
read also:गीतांजली विश्वविद्यालय में गूंजे वैदिक-भक्ति के स्वर, सूर्या गायत्री की प्रस्तुति
मैच समाप्ति के बाद एमयूजे के कुलपति डॉ. नीति निपुण शर्मा ने विजेता टीम के कप्तान गौरव तिवारी को मणिपाल कप-2026 ट्रॉफी प्रदान की।

चार टीमों के बीच खेला गया टूर्नामेंट
मणिपाल कप-2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा “ईयर ऑफ कोलाबरेशन” पहल के अंतर्गत किया गया। इस प्रतियोगिता में चार टीमें शामिल रहीं- मणिपाल हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी बैंक, ग्राविटा और मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर।
शुरुआती दोनों मुकाबले नॉकआउट फॉर्मेट में खेले गए। पहले मैच में एचडीएफसी बैंक ने मणिपाल हॉस्पिटल्स को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एमयूजे ने ग्राविटा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
read also:होटल लीला पैलेस में कपल की निजता भंग,स्टाफ घुसा कमरे में, 10लाख जुर्माना

खिलाड़ियों का सम्मान, शानदार प्रदर्शन
पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
-
रूपेश गर्ग (एचडीएफसी बैंक) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया
-
मन मोहन मेहता (एमयूजे) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़
-
सुरेश मीणा (एमयूजे) को बेस्ट इम्पैक्ट प्लेयर ट्रॉफी प्रदान की गई
पुरस्कार वितरण में कई गणमान्य अतिथि शामिल
पुरस्कार वितरण समारोह में एमयूजे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें कुलपति डॉ. नीति निपुण शर्मा, प्रोवोस्ट डॉ. नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, सीडीओई निदेशक डॉ. मल्लिकार्जुन गडप्पा और हेड ऑफ एचआर सुश्री कननजीत कौर शामिल थीं। एचडीएफसी बैंक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट जस्मीत सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे।
read also:उदयपुर के रेफल्स होटल में हिंदू रीति रिवाज से ही क्यों की कृति सेनन की बहन नूपुर ने शादी
भव्य उद्घाटन के साथ हुई थी शुरुआत
दिन की शुरुआत में मणिपाल कप-2026 का औपचारिक उद्घाटन चारों संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर, सभी डीनगण एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मणिपाल हॉस्पिटल्स, जयपुर से रंजन ठाकुर, जुबेर खान, डॉ. आशीष याग्निक और रमेश धर्माणी उपस्थित रहे।
ग्राविटा की ओर से कमल मिश्रा, जबकि एचडीएफसी बैंक की ओर से जस्मीत सिंह और गौरव तिवारी ने प्रतिनिधित्व किया।
लाइव स्ट्रीमिंग और सफल आयोजन
पहला मणिपाल कप-2026 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसने उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग, खेल भावना और मित्रता को मजबूती दी। सभी मैचों का सीधा प्रसारण मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया गया।
—————-
#Manipal Cup 2026, #HDFC Bank, #MUJ Jaipur, #Cricket News, #Corporate Cricket, #Jaipur News, #Sports Update, Manipal Cup-2026, HDFC Bank Cricket Team, Manipal University Jaipur, Cricket Tournament Jaipur, Year of Collaboration
