वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आपका आज…

वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आपका आज…

वैदिक पंचांग

ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आप का आज का दिन कैसे शुभ होगा? 

जानिए वैदिक पंचांग से कुछ तरीके और उपाय।

ज्योतिष पूनम गौड़

दिनांक – 01 सितम्बर 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया 23:49 तक ततपश्चात तृतीया
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद 14:55 तक तत्पश्चात उत्तराभाद्रपद
योग – धृति 13:08 तक तत्पश्चात शूल
राहुकाल – 10:46 से 12:21 बजे तक
सूर्योदय – 06:00
सूर्यास्त – 18:41
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
पंचक – अहोरात्रि
व्रत पर्व – 2 सितम्बर कजरी तीज

यह भी पढ़ें:विधानसभा सीटें जहां मतदाता चबवा देते हैं नाकों चने…! 

💥 विशेष:- द्वितीया को बैंगन और कटहल खाना निषेध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-34)

👉सावन मास की 3 तीज बहुत लोकप्रिय हैं – हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज।
👉इन तीनों तीज में अक्खा तीज यानी अक्षय तृतीया शामिल नहीं है।
👉कजरी तीज रक्षाबन्धन से लगभग 2 दिन के बाद आती है व जन्माष्टमी से 5 दिन पहिले।
👉कजरी तीज से अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है, ऐसी ही मान्यता है।
👉शिव पार्वती की पूजा का दिन है। शिवलिंग पर शिव जी की प्रिय वस्तुएं अर्पित की जातीं हैं और माता गौरी को 16 श्रृंगार की सामग्री।
👉सांय काल में चांद निकलने पर पल्ले में चांदी की अंगूठी व गेंहू के दाने ले कर चन्द्र देव को अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com