वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आज…?

वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आज…?

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आप का आज का दिन कैसे शुभ होगा? 

जानिए वैदिक पंचांग से कुछ तरीके और उपाय।

🌤 दिनांक – 23 अगस्त 2023
🌤 दिन – बुधवार
🌤 विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
🌤 शक संवत -1945
🌤 अयन – दक्षिणायन
🌤 ऋतु – वर्षा ॠतु
🌤 मास – श्रावण
🌤 पक्ष – शुक्ल
🌤 तिथि – सप्तमी 03:31 बजे तक 23 अगस्त तत्पश्चात अष्टमी
🌤 नक्षत्र – स्वाति प्रातः 08:08 (4) तक तत्पश्चात विशाखा
🌤 योग – ब्रह्मा रात्रि 09:45 तक तत्पश्चात इंद्र
🌤 राहुकाल – दोपहर 12:24 से दोपहर 02:01 तक
🌞 सूर्योदय- 05:54
🌤 सूर्यास्त- 18:53
दिशाशूल- उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – शरद ऋतु प्रारंभ
आज तुलसीदास जयंती (526वीं वर्षगांठ)
24 अगस्त – मासिक दुर्गाष्टमी
25 अगस्त – वरलक्ष्मी व्रत
27 अगस्त पुत्रदा एकादशी
विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड 27.29-34)

यह भी पढ़ें:वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आज…?

यदि सप्तमी तिथि बुधवार को पड़ती है तो सिद्धा कहलाती है। ऐसे समय में कार्य सिद्धि की प्राप्ति होती है।

इन वस्तुओ को घर मे जरूर रखना चाहिए बढेगी समृध्दि
कोई भी ग्रह विपरीत हो तो
👉🏻 नौ ग्रहों में से कोई भी ग्रह किसीको विपरीत हो या कष्टदायी हो रहा हो तो शिवजी की पूजा करने से सब शांत रहते हैं। सब ग्रहों के स्वामी हहैं शिवजी।

👉🏻 दीर्घायु के लिए
२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें। प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है।

👉🏻 खोयी हुई आध्यात्मिक शक्ति पुनः प्राप्त करने के लिए
अगर आपने किसी कारण से आध्यात्मिक शक्ति खो दी है तो आसन पर बैठकर ह्रदय में अनाहत चक्र का ध्यान करें l ऋषि विश्वामित्र जी को भी इसी प्रयोग से खोई हुई शक्ति पुनः प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें:राजस्थान से केजरीवाल का नया वादा…!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com