वैदिक पंचांग से जानिए, आपका आज का दिन कैसे रहेगा शुभ?
वैदिक पंचांग
आज वैदिक पंचांग में क्या है आपके लिए ?
जानिए ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन ?
दिनांक – 27 नवम्बर 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णीमा 14:45 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – कृत्तिका 13:35 तक तत्पश्चात रोहिणी
योग – शिव 23:39 तक तत्पश्चात सिद्ध
सर्वार्थ सिद्धि योग – 13:35 – 06:54 (28 नवम्बर)
राहुकाल – 07:30 – 09:00 तक
सूर्योदय – 06:53
सूर्यास्त – 17:24
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – भीष्म पंचक 23 नवम्बर 2023 से 27 नवम्बर 2023
स्नान दान की कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर 2023
💥 विशेष:- पूर्णिमा को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल लगाना व खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
👉इन दिनों में लक्ष्मीजी के स्वागत के लिए घर के अंदर-बाहर अच्छे से साफ-सफाई करें । जिस घर में गंदगी होती है वहाँ लक्ष्मीजी का निवास नहीं होता है । अतः आम दिनों में भी इसका ध्यान रखें । कभी-कभी गोमूत्र, नमक का पोता लगायें ।*
👉घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाने और घर के अंदर गंगाजल का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है व लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं ।
👉धन की परेशानियों से बचने के लिए इस दिन न किसीसे कर्ज लें और न किसीको कर्ज दें।
👉कार्तिक पूर्णिमा में किये गये स्नान, दान, होम, यज्ञ और उपासना, ध्यान, जप आदि का अनंत फल होता है । इस दिन सायं संध्या के समय दीपदान का विशेष महत्त्व है । पद्म पुराण में आता है: ‘कार्तिक पूर्णिमा के दिन किये गये दान, जप आदि का दस यज्ञों के समान फल होता है ।’
ज्योतिषीय परामर्श के लिए पूनम गौड को 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें