केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन…

केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन…

केजीके जेएसजी क्रिकेट लीग,15 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव में 740 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

चार कैटेगरी के फाइनल मुकाबलों में विजेताओं ने लहराया परचम

अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया सम्मान, क्रिकेट को मिली नई ऊर्जा

जयपुर, dusrikhabar.com। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन नॉर्दर्न रीजन के तत्वावधान में आयोजित केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का रविवार को महावीर स्कूल में भव्य समापन हुआ। 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2025 तक चले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट ने पूरे रीजन में क्रिकेट का उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025,

read also:सचिवालय सरस पार्लर का कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया उद्घाटन

74 टीमों और 168 मैचों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में कुल 74 टीमों के 740 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 168 मैच खेले। फाइनल मुकाबले चार कैटेगरी—मैरिड मेल्स, मैरिड मेल्स 50+, अनमैरिड मेल्स (किड्स), और फीमेल—में खेले गए।

  • मैरिड मेल्स कैटेगरी में जेएसजी प्लैटिनम विजेता रही, उपविजेता रही जेएसजी एमरल्ड

  • मैरिड मेल्स 50+ में जेएसजी टोपाज़ ने जीत दर्ज की, जबकि जेएसजी अर्हम उपविजेता रही।

  • अनमैरिड मेल्स (किड्स) में जेएसजी जनक विजेता रही और जेएसजी वीनस उपविजेता बनी।

  • फीमेल कैटेगरी में जेएसजी एमरल्ड ने खिताब जीता और जेएसजी महानगर उपविजेता रही।

read also:डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ निर्विरोध बने यूडीसीए अध्यक्ष, 8 साल बाद दोबारा संभाली कमान

समापन समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी

समापन समारोह में केजीके ग्रुप के चेयरमैन नवरतन कोठारी और वाईस चेयरमैन संजय कोठारी मुख्य अतिथि रहे। सम्माननीय अतिथियों में टीकाराम जूली (नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा) और गौतम कुमार दक (सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार) शामिल रहे।
दीप प्रज्ज्वलन का कार्य अनिल, उषा जैन (बनेठा वाले) ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुधीर कासलीवाल, वर्षा जैन, केजीके ग्रुप निदेशक राजेश जैन, तथा टूर्नामेंट की एडवाइजरी बोर्ड के आदरणीय सदस्य—राकेश जैन, उजास  जैन, कमल संचेती, प्रमोद दरडा और महेंद्र सिंघवी भी मौजूद रहे।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 29 सितम्बर, सोमवार, 2025…

खिलाड़ियों और आयोजकों का सम्मान

कार्यक्रम में सभी विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य सूत्रधार और चीफ कन्वेनर महेंद्र गिरधरवाल और संजय पांडया, चीफ कोऑर्डिनेटर राजेंद्र डाबरिया, अजय जैन और सुभाष बज, तथा कन्वेनर्स और कोऑर्डिनेटर्स का विशेष योगदान रहा। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों के बंधुत्व, प्रेम और खेल भावना की सराहना की। आयोजकों ने कहा कि यह टूर्नामेंट जेएसजी सूत्र “Walk together, Talk together, Act with one mind” को मजबूत करता है।

केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025

read also:जयपुर में गोपालपुरा बाइपास पर बनेगी एलिवेटेड रोड: 2.160 Km लंबी होगी, पृथ्वीराज नगर में सीवरेज और बीसलपुर के पानी की कनेक्टिविटी मिलेगी

आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार

टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग देने के लिए नमन वास्तु एंड डिज़ाइंस, वर्षा जैन, महावीर स्कूल, कसेरा टेंट्स एंड इवेंट्स, कान्हा कैटर्स, गोल्डन डिवाइन, इलाइट स्पोर्ट्स, क्रिएटिव डिजिटल स्टूडियो, अंपायर टीम, ग्राउंड स्टाफ, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी और इवेंट मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया गया।

read also:पुतिन के भारत दौरे से मिलेगी गुड न्यूज! Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट को लेकर हो सकता है करार पुतिन के भारत दौरे से मिलेगी गुड न्यूज! Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट को लेकर हो सकता है करार

————–

#JSGCricket, #KGKGroup, #JaipurSports, #CricketLeague2025, #JSGFederation, KGK JSG Cricket Premier League 2025, JSG Cricket Tournament, Jaipur Cricket League, Jain Social Group,  नवरतन कोठारी, संजय कोठारी, क्रिकेट टूर्नामेंट समापन, जेएसजी विजेता टीमें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com