कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

समाज हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

आगामी चुनावों को लेकर भी हुई चर्चा

 

लखनऊ। लखनऊ प्रेस क्लब में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को एक बैठक का का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव रहे। बैठक में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ डॉ मनीष आनंद, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:एक सेठ सब देता है, जो चाहिए, कौन है वो…!

प्रेस क्लब में हुई इस बैठक की अध्यक्षता कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने की, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गौरव सक्सेना कार्यक्रम के आयोजक रहे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ हिमांशु श्रीवास्तव (अंकुर) ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ठ संजय श्रीवास्तव राजन, प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश महिला अध्यक्ष रितु खरे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:वेन्यू की नाइट एडिशन में ऐसे फीचर जो चौंका देंगे…!

इनके अलावा आयोजन में लखनऊ सहित उत्तरप्रदेश अन्य जिलों के लोग भी शामिल हुए। इस बैठक में संजय श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, अमन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव लाला, प्रत्युश श्रीवास्तव, सात्विक श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव और कई जिलों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com