
राजस्थान की फिक्र छोड़ दें जेपी नड्डा
जनता के लिए किसी भी सियासी दल से दो-दो हाथ करने को तैयार है आप
विपक्ष की भूमिका का निर्वहन न करके बीजेपी ने जनता के वोट का अपमान किया
राजस्थान की फिक्र छोड़ दें जेपी नड्डा, जनता के बीच ‘आप’ मौजूद है
जयपुर। प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी हो या आप पार्टी सभी के बयानों का दौर जारी है। चहुंओर एक दूसरे पर चुनावी प्रहार जनता को अपनी ओर करने के लिए किए जा रहे हैं।
बीजेपी नेताओं के लगातार राजस्थान दौरे उनकी हताशा का प्रतीक
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे पर तंज कसते हुए बताया कि चुनावी बयार में पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों के लगातार राजस्थान दौरे ये बता रहे हैं कि बीजेपी को राजस्थान में अपनी हार साफ नजर आ रही है इसलिए बीजेपी नेता लगातार दौरे करके अपने हाथ- पैर मार रहे हैं।
जेपी नड्डा लाख हाथ-पैर मार लें राजस्थान में उनकी हार निश्चित है
पिछले 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 बार राजस्थान आ चुके हैं और नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अमित शाह भी दौरे कर चुके हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 13 दिन में दूसरी बार राजस्थान आए हैं। बीजेपी जीत की जिस संभावना को राजस्थान में तलाशने की कोशिश कर रही है वो उसे नहीं मिलेगी क्योंकि पिछले पौने पांच साल से बीजेपी नेताओं ने विपक्ष की भूमिका न निभाते हुए जनता द्वारा दिए गए जनसमर्थन का अपमान किया है। अब चुनाव का समय आते ही मौसमी राजनेता फिर से जनता के बीच जाने लगे लेकिन जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली।
जनता ने ‘बीजेपी को नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान छेड़ रखा है
बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान पर तंज कसते हुए पालीवाल ने बताया कि बीजेपी के लिए जनता ने भी एक अभियान छेड़ रखा है जिसका नाम है ‘बीजेपी को नहीं सहेगा राजस्थान’। पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को प्रदेश में कई बार सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाया लेकिन बीजेपी नेताओं ने उसका दुरुपयोग करते हुए अपराधियों औऱ भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण दिया। 2018 के चुनाव में जनता ने बीजेपी को मुख्य विपक्षी दल के रूप में चुना लेकिन बीजेपी नेता चुनाव के बाद से गायब हो गए। जिससे जनता की आवाज उठाने वाला विपक्ष में कोई नहीं रहा इसलिए बीजेपी को अब नहीं सहेगा राजस्थान। राजस्थान की जनता की तकलीफों औऱ समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी खड़ी है। जनता के हित के लिए किसी भी सियासी दल से दो-दो हाथ करने की हिम्मत रखती है यही आम आदमी पार्टी।
राजस्थान की स्वाभिमानी जनता का पूरा आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के साथ है जो प्रदेश को अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और कानून व्यवस्था राजस्थान को दे सकती है। आगामी चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे विकास कार्यों पर मुहर लगाकर प्रदेश को विकास के पंख लगाने जा रही है।
