
राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरियों की झड़ी, कनिष्ठ निजी सहायक की भर्ती के मांगे आवेदन
हाईकोर्ट, जोधपुर में 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी) के पदों पर 9 फरवरी से 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan high court), जोधपुर ने कनिष्ठ निजी सहायक (Junior Personal Assistant) (हिन्दी ) के 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती (Direct recruitment ) के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रारुप में ऑनलाइन आवेदन (online application) आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 9 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
read also:राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष
पे मेट्रिक्स लेवर L10
चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपए 23,700/- प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल रूपए 33,800 – 1,06,700 / – संदेय होगा।
read also:दिव्य स्वरूप में आ रहे राम…! राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार हुआ पूरा
हाईकोर्ट की वेबसाइट पर है पूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से ये अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम-2002 (यथा संशोधित) विस्तृत विज्ञापन ,ऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें, जो कि राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध है।
read also:22 जनवरी की छुट्टी कैंसिल…!, RAS मैंस परीक्षा की डेट बढ़ाई
किसे भेजना है प्रार्थना पत्र
उक्त भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यकता होने पर प्रतिवेदन/प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रार (परीक्षा)राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को संबोधित कर प्रेषित कर सकते हैं। आवेदन व परीक्षा सम्बंधित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी हेतु हेल्प लाइन नंबर 0291-2888100 एवं 2888101 पर कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते है।