जे.के. सीमेंट में उल्लासपूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

जे.के. सीमेंट में उल्लासपूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

जेके सीमेंट चितौड़गढ़ में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह 

सीमेंट प्लांट के यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल ने किया ध्वजारोहण

मनीष तोषनीवाल बोले – “अनेक प्रयासों और बलिदानों के बाद मिली है आज़ादी”

मांगरोल प्लांट में मुरली मनोहर लढ्ढा ने फहराया तिरंगा

निंबाहेड़ा/मांगरोल,(dusrikhabar.com)। जे.के. सीमेंट वर्क्स की निंबाहेड़ा और मांगरोल इकाइयों में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

read also:16 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल: जन्मतिथि से जानें भाग्यांक और दिन का हाल


देश की एकता और उद्योग की प्रगति पर जोर

मुख्य अतिथि एवं यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने कहा, “आज का दिन हमें उन अनगिनत वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। हमारा उद्देश्य राष्ट्र की मजबूती के साथ-साथ उद्योग की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करना होना चाहिए।” उन्होंने संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि और लोकतंत्र की सशक्तता पर भी प्रकाश डाला।

read also:नया FASTag सालाना पास: अब आसानी से घर बैठे करें एक्टिवेट, NHAI ने जारी की पूरी गाइडलाइन…

ध्वजारोहण, परेड और सम्मान समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों की परेड का प्रदर्शन हुआ, जिसे मनीष तोषनीवाल ने सलामी दी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा प्रहरियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया।

read also:सरस संकुल में 79th स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण

मांगरोल इकाई में भी देशभक्ति का जोश

जे.के. सीमेंट वर्क्स मांगरोल में टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद किया और कहा कि जे.के. सीमेंट देश की प्रगति में अहम योगदान दे रहा है। समारोह का संचालन गीतिका और रवि यादव ने किया, जबकि सीनियर मैनेजर एचआर भुवनेश सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।

read also:सरस, अमूल और कृष्णा के नाम से नकली-घी बन रहा: जयपुर के कारखाने में छापा मारा गया, रैपर और कच्चा माल मिला

———- 

जे.के. सीमेंट स्वतंत्रता दिवस, निंबाहेड़ा, मांगरोल, मनीष तोषनीवाल, ध्वजारोहण, परेड, सम्मान समारोह, स्वतंत्रता दिवस 2025, #JKCement, #IndependenceDay2025, #Nimbahera #Mangrol, #ManishToshniwal, #FlagHoisting #Parade, #Patriotism, #EmployeeHonor

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com