जेके सीमेंट प्लांट निंबाहेड़ा में श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व…

जेके सीमेंट प्लांट निंबाहेड़ा में श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व…

जन्माष्टमी पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर में भव्य सजावट और सांस्कृतिक झांकियां

भजन संध्या में भक्तिमय रहा मंदिर का माहौल

यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल सपत्नीक रहे आयोजन में मौजूद

समारोह का सफल आयोजन और प्रशासन की रही भागीदारी

आरके सक्सेना,

निंबाहेड़ा ,(dusrikhabar.com)। निंबाहेड़ा स्थित जे.के. सीमेंट परिसर में आज श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस आयोजन में सीमेंट प्लांट के सभी सदस्य अपने परिजनों के साथ आयोजन में शामिल हुए। 

भव्य सजावट और सांस्कृतिक झांकियां

इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जन्माष्टमी की खुशियों को साझा किया।

read also:

जेके सीमेंट जन्माष्टमी की पूजा करते हुए यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल

जेके सीमेंट प्लांट में जन्माष्टमी पर पत्नी के साथ पूजा करते हुए यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल

भजन संध्या में भक्तिमय माहौल

जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह विधि विधान के साथ यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की। शाम को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के मुख्य अतिथि में भजन कलाकार मंदसौर से हर्षिता कड़ोतिया,चित्तौड़गढ़ से भावेश कुमावत,निम्बाहेड़ा से अखिलेश ठाकुर, जे.के. सीमेंट से रवि पाटीदार के सुमधुर भजनों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया।

read also:BITS पिलानी कैंपस में हॉस्टल के कमरे में मृत मिला छात्र…!

जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा श्री राधा कृष्ण मंदिर जन्माष्टमी भक्ति रस में डूबी महिलाएं

जेके सीमेंट प्लांट निम्बाहेड़ा, श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्ति रस में डूबी महिलाएं

प्रभु भजनों की मधुर धुन पर जे.के. सीमेंट के अधिकारीगण मंत्र मुग्ध होकर भजनों पर झूमने नाचने से अपने आप को नहीं रोक पाए। भजन संध्या के दौरान अधिकारियों के साथ आम जन भी झूम झूम के नाचा और भजन संध्या का जम के लाभ लिया।

read also:सवाईमाधोपुर टाइगर सफारी का काला सच, जंगल सफारी में वाहन ब्रेक डाउन, 90 मिनट बाघों के बीच फंसे टूरिस्ट, गाइड भागा…

जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा में जन्माष्टमी पर स्वागत सत्कार करते यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल

समारोह का सफल आयोजन और प्रशासन की भागीदारी

इससे पूर्व भजन संध्या के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विकास पंचोली का जे.के.सीमेंट की यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने ऊपरना ओड़ा कर स्वागत अभिनंदन किया। आयोजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

read also:सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, फिलहाल महाराष्ट्र के हैं राज्यपाल

जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा श्री राधा कृष्ण मंदिर जन्माष्टमी पर्व में शामिल प्लांट परिवार के लोग

इस अवसर पर जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल,कमर्शियल हेड रविन्द्र गर्ग, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, मुरली मनोहर लढ़ा,माइंस हेड यतेंद्र शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड, विकास कुमार सरावगी – वरिष्ठ प्रबंधक लेखा ,दुष्यंत चौहान – सिक्योरिटी हैड, सतीश शर्मा सहायक प्रबंधक मैकेनिकल विभाग,अजय दशोरा उद्यानिकी विभाग,तेज सिंह इलेक्ट्रिकल सहित बड़ी संख्या में जे.के. सीमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

read also:हिजाब को लेकर महिला डॉक्टर-इंटर्न स्टूडेंट में बहस:छात्रा बोली-हिजाब पहनकर ही ड्यूटी करूंगी; डॉक्टर ने कहा-चेहरा दिखाने में दिक्कत तो काम नहीं करना चाहिए

———— 

जन्माष्टमी 2025, निंबाहेड़ा जन्माष्टमी, श्री राधा कृष्ण मंदिर, जे.के. सीमेंट परिसर, जन्माष्टमी भजन संध्या, जन्माष्टमी समारोह, जन्माष्टमी पूजा, #जन्माष्टमी2025, #निंबाहेड़ा, #JKCement, #श्रीराधाकृष्णमंदिर, #भजनसंध्या, #जन्माष्टमीउत्सव, #धार्मिकआयोजन, #मंदिरसमारोह, #भारतीयत्योहार, #RadhaKrishnaJanmashtami, #CulturalProgram, #BhajanSandhya,  #VikasPancholi, #ManishToshniwal, #RadhaKrishnaMandir, #NimbaheraEvents, #धार्मिकसमारोह, #JanmashtamiCelebration, #RadhakrishnaBhajan, #JKNimbahera,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com