जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आगाज 15 जनवरी से: जावेद अख्तर से टिम बर्नर्स-ली तक, साहित्य के साथ संगीत का भी महाकुंभ

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आगाज 15 जनवरी से: जावेद अख्तर से टिम बर्नर्स-ली तक, साहित्य के साथ संगीत का भी महाकुंभ

500 से ज्यादा साहित्यकार, राजनीति-टेक्नोलॉजी-खेल-सिनेमा पर सत्र, बांग्लादेश और वेनेजुएला पर भी होगी चर्चा

फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल का 5 दिन का 62,400 रुपए पैकेज, रजिस्ट्रेशन के कई विकल्प उपलब्ध

जयपुर म्यूजिक स्टेज बनेगा आकर्षण, 15 से 17 जनवरी तक फ्यूजन, रॉक और लोक संगीत का धमाल

विनोद गेरा,

जयपुर,dusrikhbar.com। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 का भव्य आगाज 15 जनवरी से होटल क्लार्क्स आमेर में होने जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस विश्वप्रसिद्ध साहित्यिक महोत्सव में दुनियाभर से 500 से अधिक साहित्यकार, विचारक और दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। जावेद अख्तर, टिम बर्नर्स-ली, किरण देसाई, एस्तेर डुफ्लो, सुधा मूर्ति, विश्वनाथन आनंद, गौर गोपाल दास जैसी नामी हस्तियों के सत्र जेएलएफ को खास बनाएंगे। इस बार साहित्य के साथ-साथ संगीत, राजनीति, तकनीक और वैश्विक घटनाओं पर भी गहन संवाद देखने को मिलेगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 15 जनवरी, गुरुवार, 2026

साहित्य, विचार और वैश्विक मुद्दों का संगम बनेगा JLF

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में इस बार टेक्नोलॉजी, साहित्य, राजनीति, खेल, इतिहास और सिनेमा जैसे विविध विषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल के मंचों पर बांग्लादेश की हालिया घटनाओं और वेनेजुएला में हुए ताजा घटनाक्रम पर भी चर्चा होगी।
जेएलएफ केवल किताबों और लेखकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक राजनीति, समाज और भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श का बड़ा मंच बनेगा। आयोजकों के अनुसार, इस बार दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेशन टाइमिंग, पार्किंग स्पेस और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित किया गया है।

स्टेंडिंग कॉमेडियन संगीता गेरा के हंसगुल्ले:- सौजन्य माय एफएम

रजिस्ट्रेशन के कई विकल्प, छात्रों से प्रोफेशनल्स तक के लिए सुविधा

दर्शकों की जरूरतों को देखते हुए JLF 2026 में अलग-अलग श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन विकल्प दिए गए हैं। छात्रों, आम दर्शकों, म्यूजिक लवर्स और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री प्राइसिंग तय की गई है।
इसके अलावा फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल के लिए 5 दिन का 62,400 रुपए का पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमें एक्सक्लूसिव एक्सेस और विशेष सुविधाएं शामिल हैं।

read also: विचारों, साहित्य और संस्कृति का वैश्विक महाकुंभ: JLF 15 से 19 जनवरी तक
जो लोग जयपुर नहीं आ सकते, उनके लिए वेदांता द्वारा प्रस्तुत वर्चुअल सेशन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री रखा गया है। इन वर्चुअल सेशंस के जरिए देश-विदेश के दर्शक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के विचारों और चर्चाओं से सीधे जुड़ सकेंगे।

जयपुर म्यूजिक स्टेज बनेगा संगीत प्रेमियों का स्वर्ग

जयपुर म्यूजिक स्टेज इस बार जेएलएफ का बड़ा आकर्षण रहेगा। संगीत प्रेमियों के लिए इस स्टेज की एंट्री 499 रुपए प्रतिदिन से शुरू होगी। यहां देश-विदेश के नामी और उभरते कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और यह मंच विविध संगीत शैलियों का संगम बनेगा।

read also:चंबल से अरावली तक खनन माफिया का आतंक! राजस्थान-MP में कानून बेबस, डर के साये में लोग

15 जनवरी: फ्यूजन और इंडी बीट्स की शुरुआत

म्यूजिक स्टेज की शुरुआत सौमिक दत्ता ट्रैवल्स की प्रस्तुति से होगी, जो सूफी, फोक और वर्ल्ड म्यूजिक के फ्यूजन के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद वासु दीक्षित कलेक्टिव अपनी ऊर्जा और लोक रंगों से सजी प्रस्तुति देगा, जिसमें लोक संगीत और आधुनिक धुनों का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।

read also:जयपुर में मांझे से कटने से 140 लोग घायल: पतंगबाजी के दौरान गिरने और मांझे से कटने के बाद ट्रोमा सेंटर पहुंचे

16 जनवरी 2026: युवाओं की पसंद का दिन

16 जनवरी को मंच पर युग्म अपने प्रयोगधर्मी फ्यूजन साउंड के साथ प्रस्तुति देंगे। इसके बाद रमन नेगी अपनी दमदार आवाज और रॉक अंदाज से माहौल में जोश भरेंगे। इसी दिन परवाज भी परफॉर्म करेगा, जिनका सूफी-रॉक और उर्दू शायरी से सजा संगीत युवाओं में खासा लोकप्रिय है।

17 जनवरी 2026: लोक और रॉक का धमाकेदार संगम

17 जनवरी को राजस्थानी लोक रंगों से सजे गौली भाई अपनी प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल का म्यूजिक सेगमेंट थैक्कुडम ब्रिज के धमाकेदार कॉन्सर्ट के साथ समापन करेगा, जो अपने मल्टी-लैंग्वेज और फ्यूजन रॉक म्यूजिक के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है।

read also:हॉस्पिटल से बाहर की दवा लिखी तो खैर नहीं: स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टर्स को जारी किए आदेश

————– 

#JLF2026, #JaipurLiteratureFestival, #JaipurMusicStage, #JLFRegistration, #JavedAkhtar, #LiteratureFestival, #JaipurEvents, Jaipur Literature Festival 2026, JLF 2026, Javed Akhtar JLF, Tim Berners-Lee Jaipur, Jaipur Music Stage, JLF Registration, Clarks Amer Jaipur

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com