
सीकर के कोचिंग संस्थानों पर IT-ED की बड़ी छापेमारी…!
30 करोड़ की राशि मिलने की बात सामने आई प्रिंस कोचिंग में
कलाम कोचिंग की कार्यवाही पर अभी खुलासा नहीं
सीकर। आयकर विभाग की टीम ने प्रिंस कोचिंग इंस्टीट्यूट पर छापेमारी की जिसमें करोड़ों की राशि मिलने की बात सामने आई है। नोटों की गिनती करने के लिए 6 नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गईं। आधा दर्जन इंस्टीट्यूट की इकाइयों से मिले नोटों की गिनती की जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस अकेले संस्थान से करीब 30 करोड़ की राशि मिलने की संभावना है। प्रिंस कोचिंग इंस्टीट्यूट के सीकर में आधा दर्जन सेंटर हैं, जहां पर स्कूल, डिग्री कॉलेज और अन्य संस्थान चल रहे हैं।
नवलगढ़रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान पर ईडी के अधिकारी 3 गाड़ियों में इस कोचिंग इंस्टिट्यूअ पर पहुंचे और पूरा परिसर कब्जे में लेकर छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी। कई घंटों से कार्यवाही चल रही है पर अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि वहां पर ईडी को क्या कुछ मिला है। सूचना ये भी है कि जयपुर में भी कलाम कोचिंग संस्थान पर भी छापेमारी की गई है। फिलहाल यह कहना संभव नहीं लग रहा कि इस संस्थान से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। इस कार्यवाही से निश्चित तौर पर कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस ख़बर से भाजपा नेताओं ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि रीट पेपर लीक के मामले में इस संस्था का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा था।