
इजरायल-हमास में जंग, 550 से अधिक की मौत
दूसरे दिन इजराइली सेना के कमांडर की मौत
जंग में 230 फिलिस्तीनी-300 इजराइली लोगों के मारे जाने की खबर (war)
तेल अवीव। (war)दो दिन पहले #Israel-Hamas के बची शुरू हुई जंग 8 अक्टूबर को दूसरे दिन भी जारी रही। इजराइल और Palestine में वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों को लेकर विवाद जारी है। इसके साथ-साथ फिलिस्तीन का दावा है कि पूर्वी Jerusalem भी उसी का हिस्सा है। इधर इजराइल भी #यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है।
जानकार सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच यह संघर्ष कम से कम 100 साल से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है।
यह भी पढ़ें: सिक्किम में बादल फटा, सेना के 23 जवान बहे…!
गाजा पट्टी #ısrael और मिस्र के बीच का एक हिस्सा है जहां फिलहाल हमास ने कब्जा कर रखा है। हमास के बारे में कहा जाता है कि यह इजराइल विरोधी समूह है।
कब क्या हुआ था (war)
सितम्बर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना को वापस बुला लिया था और 2007 में इजराइल ने इस इलाकों में कई प्रतिबंध भी लगा दिए थे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान पर्यटन दुनिया में सातवें पायदान पर, ..पंख…
कल हुए हमले में क्या-क्या हुआ
जानकार सूत्रों के अनुसार इजराइल की फिलिस्तीन पर जवाबी कार्रवाई में #गाजा पट्टी में कई इमारतें तबाह हो चुकी हैं। इधर हमार के लड़ाके पैराग्लाइडर से कई शहरों में गोलीबारी की। हमास के लड़ाकों ने इजराइली महिला की हत्या कर उसके शव को नग्न कर उसके साथ ज्यादतियां की।
आज जंग के दूसरे दिन एक स्थानीय टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार गाजा बॉर्डर पर इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड की मौत हो गई है। वहीं, 230 से ज्यादा फिलिस्तीनियों तो 300 इजराइलियों की भी इस जंग में अब तक मौत हो चुकी है।
जारी जंग में सूत्रों की मानें तो 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर 5000रॉकेट दागे थे। जिसमें इजराइल के 1,864 लोग और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स तबाह कर दिए हैं।
क्या है हमास
#HAMAS ने क्यों इजराइल के खिलाफ जंग छेड़ दी है, आखिर हमास है क्या? हमास का अस्तित्व क्या है? आपको बता दें कि हमास से फिलिस्तीनी आतंकी समूह है जिसकी स्थापना 1987 से पहले हुई मानी जाती है। इसका उद्देश्य फिलस्तीन में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है। इस समूह की स्थापना शेख अहमद यासीन ने की थी।
यह भी पढ़ें:जयपुर में सर्व समाज का बाजार बंद क्यों…?
इजराइली पीएम नेतन्याहू का संदेश (war)
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हो सकता है जंग लंबी चले लेकिन जीतेंगे हम ही। शनिवार रात पीएम नेतन्याहू ने देश की जनता को अपने संबोधन में कहा कि हम डिफेंस फोर्स की पूरी ताकत लगा कर हमास को तबाह कर देंगे। उन्होंने कहा कि गाजा में जितने भी लोग रह रहे हैं उन्हें वो शहर छोड़ देना चाहिए।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इजराइल में रह रहे लोगों के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने लोगों से घरों और सुरक्षित स्थानों पर रहने और बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
साथ ही फिलहाल सभी भारत आनी वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है।