
IPL क्रिकेट सट्टा: 1.17 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब पकड़ा
नीमकाथाना की ऑनलाईन सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर खाईवाली करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
सदर पुलिस और डीएसटी टीम नीमकाथाना ने देवसिटी पुराना टोल बूथ के पास की कार्यवाही
आरोपियों के पास एक करोड 16 लाख 98 हजार 786 रुपये का मिला हिसाब
आरोपियों के कब्जे से चार लैपटोप मय चार्जर 14 मोबाईल, 11 चार्जर, 1 मोडम, एक प्रिन्टर, 10 मोबाईल सिम, दो मैमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, 2 हिसाब के रजिस्ट्रर, 1 बाल पैन और मारी मात्रा में भुगतान सामग्री बरामद
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 6 जिन्दा कारतुस,0 8 खाली कारतूस जब्त,
आरोपियों के कब्जे से दो बोलेरों वाहन व एक मोटरसाईकल भी किए जब्त
देवसिटी में अनिल कुमार शर्मा के मकान पर हुई कार्यवाही
रोहिताश कुमार और अमित कुमार गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह थाना सदर, सब इंस्पेक्टर सरदरमल डीएसटी ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही।