अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2024 की तैयारी बैठक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2024 की तैयारी बैठक

राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों में जुटा आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन

जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।

Read Also:मोदी की ‘क्रिमिनल’ कैबिनेट

समिति प्रभारियों को दिशा निर्देश

राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए शनिवार कोे कलक्टर सभागार में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निदेशक ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए समिति प्रभारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही योग स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में 5 सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Read Also:पोषण, परिवार और दुलार, पुरुष बनें बराबर के जिम्मेदार”

बैठक में अतिरिक्त निदेशक एवं राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी जयपुर संभाग डॉ. सीतेश्वर प्रसाद भारद्वाज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी औषध पादप मण्डल डॉ. बत्तीलाल बैरवा, सहायक निदेशक डॉ. समय सिंह एवं डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार इंडियन मेडिसिन बोर्ड डॉ. कमल चन्द शर्मा, उपनिदेशक कैम्प कार्यालय डॉ. घनश्याम मीणा, सहायक निदेशक डॉ. रमेश मीणा एवं डॉ. जगदीश प्रसाद बैरवा, उपनिदेशक जयपुर व डॉ. कैलाश चन्द शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. अंशुमान चतुर्वेदी एवं अन्य समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com