राजस्थान में बढ़ रही पुर्तगाली पर्यटकों की दिलचस्पी…! जल्द दिखेगा असर

राजस्थान में बढ़ रही पुर्तगाली पर्यटकों की दिलचस्पी…! जल्द दिखेगा असर

पुर्तगाल ट्रैवल एसोसिएशन को आकर्षित कर रहा राजस्थान टूरिज्म

पुर्तगीज ट्रेवल-टूरिज्म एजेन्सी के प्रतिनिधि मिले राजस्थान पर्यटन अधिकारियों से

जल्द राजस्थान में बढ़ेगी पुर्तगाली पर्यटकों की आवक

 

जयपुर। राजस्थान पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसके कारण राजस्थान पर्यटन बुलंदियों को छू रहा है। इसी के चलते पुर्तगाल की सबसे पुरानी व ख्यातनाम पुर्तगीज एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एजेन्सी (एपीएवीटी) के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक ने शुक्रवार को राजस्थान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की।

Read Also:भंवर म्हाने पूजण दे गणगौर….

पुर्तगाली एसोसिएशन का अभिनंदन

पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष पेडेरो कोस्टा फेरिरीयेरा व कार्यकारी निदेशक रिकॉर्डो फिग्यूरेडओ का विभाग के अतिरिक्त निदेशक द्वारा भेंट कर अभिनंदन किया गया। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि पुर्तगीज एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एजेन्सी (एपीएवीटी) का प्रतिनिधि मंडल अपनी एसोसिएशन की एनुअल मीटिंग दुनिया के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में शुमार स्थानों पर करना चाहता है, इसके लिए पुर्तगाली एसोसिएशन ने राजस्थान का रुख किया।

Read Also:राजस्थान के इन RAS और RSS अफसरों के जन्मदिन आज

भविष्य में पुर्तगाल में राजस्थान पर्यटन विस्तार की संभावनाएं

दो सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक शर्मा के साथ जयपुर और उदयपुर जिलों के लेकर विचार विमर्श किया। इस विमर्श के दौरान पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष पेडेरो कोस्टा फेरिरीयेरा ने कहा कि राजस्थान अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ अपने किलो, महलों और पुरा स्मारकों के साथ ही वन्यजीव पर्यटन के लिए दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है, ऐसे में उनका विचार है कि भविष्य में पुर्तगाल में राजस्थान पर्यटन विस्तार की अधिक से अधिक संभावनाएं हों और साथ ही पर्यटन मानचित्र पर अपनी एक विशेष और अमिट पहचान रखता हो, यही विचार उन्हें राजस्थान खींच लाए।

Read Also:दिल्ली में निशुल्क जयपुर फुट फिटमेंट कैंप, प्रेम भंडारी ने की घोषणा

विभाग के अतिरिक्त निदेशक  शर्मा ने कहा कि पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक के साथ ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाज़ार और इनबाउन्ड और आउटबाउन्ड पर्यटकों के लिए भी चर्चा की गई। शर्मा द्वारा पुर्तगाली प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान पर्यटन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com