राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर नवाचार, गीतांजली का 10 दिवसीय मुख स्वास्थ्य अभियान…

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर नवाचार, गीतांजली का 10 दिवसीय मुख स्वास्थ्य अभियान…

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर गीतांजलि डेंटल कॉलेज ने की अनूठी पहल

उदयपुर में निःशुल्क दंत जांच और परामर्श का सुनहरा अवसर

उदयपुर में 10 दिवसीय मुख स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत

स्कूलों में बच्चों को मिलेगी मौखिक स्वच्छता की सीख

वरिष्ठ नागरिकों सहित हर वर्ग के लिए विशेष आउटरीच कार्यक्रम

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर उदयपुर के प्रतिष्ठित गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा समाजहित में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। संस्थान की ओर से 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय “मुख स्वास्थ्य अभियान” की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को निःशुल्क दंत परीक्षण, परामर्श और विशेष छूट का लाभ मिलेगा।

read also:उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागड़े ने किया नगाड़ा बजाकर शुभारंभ

निःशुल्क दंत जांच और इलाज पर विशेष छूट

इस मुख स्वास्थ्य अभियान के तहत गीतांजलि डेंटल परिसर में सोमवार से शनिवार, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क दंत जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर अवधि के दौरान विभिन्न दंत उपचारों पर विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है, जिससे आमजन समय रहते दंत रोगों की पहचान और उपचार करा सकें।

GDRI SMILE पहल: स्कूलों में बच्चों के दांतों की सेहत पर फोकस

अभियान के अंतर्गत GDRI SMILE उदयपुर पहल के माध्यम से विद्यालय गोद लेने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क दंत जांच शिविर और मौखिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में प्रारंभ से ही दंत स्वच्छता की सही आदतों को विकसित करना है।

read also:भारत के एक्शन से बौखलाया बांग्लादेश, इंडियंस के लिए वीजा सर्विसेज को किया सस्पेंड

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष मौखिक स्वास्थ्य जागरुकता अभियान

समाज के विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा कई आउटरीच गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इनमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लक्षित समूहों के लिए मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं, ताकि दंत रोगों की समय पर पहचान और रोकथाम को बढ़ावा मिल सके।

read also:गहलोत बोले- भूपेंद्र यादवजी, अरावली पर झूठ मत बोलिए: जून 2025 में आप सरिस्का संरक्षित-क्षेत्र बदलकर खनन शुरू करना चाहते थे, कठपुतली CEC क्यों बनाई?

विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की अनुभवी टीम सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस मुख स्वास्थ्य अभियान का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने दांतों एवं मुख स्वास्थ्य की नियमित जांच अवश्य कराएं।

————– 

#Geetanjali_Dental, #National_Dentist_Day, #Oral_Health_Camp, #DentalCampUdaipur, #OralHealthAwareness, National Dentist Day, Geetanjali Dental Udaipur, Oral Health Campaign, Free Dental Checkup, Dental Camp Udaipur, Oral Health Awareness

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com