जयपुर में साइशा मोटर्स स्कोड़ा ऑटो इंडिया के नए शोरूम का उद्घाटन…

जयपुर में साइशा मोटर्स स्कोड़ा ऑटो इंडिया के नए शोरूम का उद्घाटन…

जयपुर के प्रतापनगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर स्कोडा के नए शोरूम का उद्घाटन 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने किया उद्घाटन 

साईशा मोटर्स के नए शोरूम से पहले ही दिन हुई 10 कारों की डिलीवरी

कार की डिलीवरी लेने आईं चार्टेड अकाउंटेंट श्रीमती तिवाड़ी ने कहा: साई गिरधर खुद एक ब्रांड हैं, साईशा मोटर्स की सर्विसेज बेहतरीन।

जयपुर,(dusrikhabar.com) प्रतापनगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर बुधवार को स्कोडा ऑटो इंडिया, साईशा मोटर्स के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए शोरूम का स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साईशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल साईं गिरधर ने ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा का तिलक लगाकर, माला-साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

स्कोडा के नए शोरूम साईशा मोटर्स का उद्घाटन करते हुए पेट्र जेनेबा और साईं गिरधर।

साईं गिरधर ने बताया कि मैरियट की जगह अब टोंक रोड़ पर प्रतापनगर से साईशा मोटर्स अपने ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं देने के लिए तैयार है। जेनेबा ने स्काेडा की हैचबैक सेग्मेंट की बेहतरीन कार कायलॉक के बारे में बताते हुए कहा कि अब स्कोडा की कारें भी आम आदमी के बजट में अवेलेबल होगी। 

आपको बता दें कि स्कोड़ा का दो मंजिला नया शोरूम 9000 वर्गफुट में बना है। साईं गिरधर ने शोरूम के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस नए शोरूम पर स्कोडा की नई कारों की पूरी रेंज के साथ-साथ स्कोडा सर्टिफाइड Pre-Owend  कारों की वाइड रेंज मौजूद है। 

नए शोरूम के उद्घाटन के मौके पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार इंडिया आया हूं मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। भारत में स्कोडा को 25 पूरे हो गए हैं, इंडिया में स्काेडा को बहुत अच्छा रिस्पांस यहां के लोगों से मिला है। स्कोडा के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण है स्कोडा आईकॉनिक ब्रांड है पिछले साल स्कोडा ने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए हैं।

इस साल स्कोडा ने भारत में छोटे वॉल्यूम से बहुत बड़े वॉल्यूम में कदम रखा है। “2025 स्कोडा के लिए भारत में एक नए युग की शुरुआत जैसा अनुभव है। यूरोप के सभी बाजारों में भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। भारत में अब आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाने के लिए स्काेडा ने हाल ही में एक नया सेग्मेंट कायलॉग लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि स्कोडा के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्राहकों को यह शोरूम एक उत्कृष्ट और सुविधाजनक अनुभव देगा।

डीलर प्रिंसिपल साईं गिरधर

साईशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल, साई गिरधर ने मीडिया को नए शोरूम और इसमें मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “हम स्कोडा ऑटो इंडिया के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा नया शोरूम जयपुर और आसपास के ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवा और आतिथ्य प्रदान करेगा।

साईं गिरधर ने कहा कि फिलहाल हमारे राजस्थान में पांच शोरूम के साथ अपने ग्राहकों को सेटिस्फेक्ट्री सेवाएं दे रहे हैं। जल्द ही हमारी कंपनी जयपुर, झुंझुनू, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा सहित प्रमुख शहरों में 6 नए टचप्वॉइंट खोलने की तैयारी कर रही है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com