
ICSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
ICSE बोर्ड के परिणाम में सीकर की अक्षरा सिंह ने मारी बाजी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन का परिणाम जारी
95.6फीसदी अंकों के साथ पहले नम्बर पर रहीं अक्षरा
अभिनव शेखावत 95.4फीसदी अंक के साथ रहे दूसरे स्थान पर
जयपुर। अब से कुछ देर पहले ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE Board) ने राजस्थान में भी परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम में राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले की छात्रा अक्षरा ने 95.6फीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी वहीं जयपुर के कार्तिक ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 94फीसदी प्राप्त किए।
अक्षरा सिंह पहले तो अभिनव शेखावत रहे दूसरे नम्बर पर
आपको बता दें कि सीकर के फ्लोरेटो स्कूल की अक्षरा सिंह ने 95.6% नंबर हासिल किए हैं। इधर दूसरे नम्बर पर अभिनव शेखावत के 95.4 और तीसरे नम्बर पर भाविक रणवा ने 95.2% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं जयपुर के चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिंक सोलंकी ने कक्षा 10 में 94% अंक हासिल किए हैं।
TAGS @cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#Education#educationdepartmentofrajasthan#jaipur#rajasthan#rajasthangovt#sikarDIPR rajasthanDusri khabarICSE RESULTTrendingnews