रीको-जयपुर के नए MD बने IAS नकाते शिवप्रसाद मदन

रीको-जयपुर के नए MD बने IAS नकाते शिवप्रसाद मदन

IAS नकाते शिवप्रसाद मदन को रीको, जयपुर की अहम जिम्मेदारी

बेहद सरल और हंसमुख स्वभाव के धनी हैं नकाते शिवप्रसाद मदन

किसान पिता से विरासत में मिले संस्कार और काम के प्रति मेहतन,लग्न और कठिन परिश्रम

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, 17 फरवरी। चिकित्सा शिक्षा, औषधि नियंत्रण (medical education, drug control) एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के बाद आईएएस (IAS) नकाते शिवप्रसाद मदन (Nakate Shivprasad Madan) को राजस्थान सरकार (govt of rajasthan) ने नई तबादला सूची (Transfer list) में MD, RIICO एवं आयुक्त दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के पद पर लगाया है।

गुरुवार देर रात को जारी ट्रांसफर लिस्ट में 11 अफसरों के तबादले किए गए थे। इसी लिस्ट में राज्य सरकार ने 4 जिला कलेक्टरों का भी तबादला किया था। वहीं दो आईएएस अफसर जिनका तबादला दो दिन पहले ही किया गया था। IAS सुषमा अरोड़ा (sushma arora) और इंद्रजीत सिंह (indrajeet singh) को फिर से पुराने पद का जिम्मा दे दिया।

Read also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बनीं RANA की संरक्षक…!

जानते हैं, कौन हैं नकाते शिवप्रसाद मदन

खेत में परिश्रम करते IAS नकाते शिवप्रसाद मदन

महाराष्ट्र (maharastra) के सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव माडा (mada) में साधारण किसान परिवार में जन्मे नकाते सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में IAS बनने में सफल हुए। हालांकि इससे पहले उनका तीन सरकारी नौकरियों में चयन हो चुका था।

लेकिन अपनी जिद के और कड़ी मेहनत के चलते खुद से परीक्षा की तैयारी कर 25 साल की उम्र में नकाते शिवप्रसाद मदन IAS की परीक्षा में सफल हो राजस्थान में कलेक्टर के पद पर आसीन हुए ।

Read also:राजस्थान में 134 तहसीलदारों के तबादले

नकाते ने IAS बनने के लिए छोड़ी IIT

IAS बनने से पहले नकाते ने आईआईटी का एमटेक एंट्रेंस पास किया था। लेकिन उनमें IAS बनने की लगन थी जिसके चलते उन्होंने कड़ा फैसला लिया और रोज 10 घंटे की पढ़ाई कर सिविल सर्विस की तैयारी की। हालांकि 2010 में उन्होंने महाराष्ट्र प्रशासनिक सेवा, राज्य वन सेवा और सेंट्रल पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा पास की और 2011 में कड़ी मेहनत के दम पर आईएएस के पहले ही प्रयास में सफल हुए और राजस्थान कैडर में उन्हें पहली पोस्टिंग बतौर असिस्टेंट कलेक्टर मिली।

 

IAS बनते ही पहली पोस्टिंग भरतपुर में असिस्टेंट कलेक्टर की

2011 में आईएएस बनते ही पहली पोस्टिंग 2013 में भरतपुर में असिस्टेंट कलेक्टर की मिली, 2014 में पहला ट्रांसफर हुआ और नकाते को बारां में जिला परिषद में सीईओ नियुक्त किया गया। 2015 सीईओ एवं कमिश्नर नगर निगम कोटा, 2017 नगर निगम आयुक्त जोधपुर के पद पर पोस्टिंग मिली।

Read also:आखिर पुलिस विभाग में एक साथ इतने ट्रांसफर क्यों…?

कहां कहां मिली पोस्टिंग

IAS नकाते को 2020 में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट- श्रीगंगानगर बने। इसके बाद नकाते शिवप्रसाद मदन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट- भीलवाड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रीको-जयपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट-अलवर, एमडी रीको- जयपुर एवं कमिश्नर DMIC और इसके बाद कमिश्नर मेडिकल एवं शिक्षा के बाद एक बार फिर नकाते शिवप्रसाद मदन को एमडी RIICO जयपुर एवं आयुक्त DMIC के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

Read also:अयोध्या के लिए राजस्थान से बस सेवा शुरू, CM बोले- हमारे रोम रोम में राम…

कड़ी मेहनत, विषय की समझ और डेडीकेशन से फिर पहुंचे पुराने विभाग में

IAS नकाते के बारे में कहा जाता है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती है वो बेहद लगन और समझ से उसे पूरी तरह से निभाते हैं। किसान परिवार से हैं तो जमीन से जुड़ी बारीकियों को वे करीब से समझते हैं। बेहद युवा और शालीन स्वभाव के कारण उन्हें हर जगह पसंद किया जाता रहा है। शायद सरकार के लिए भी नकाते इस विभाग के लि पहली पसंद हैं इसलिए सरकार बदलते ही उन्हें एक बार फिर रीको जयपुर में अहम जिम्मेदारी दी गई है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com