कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 11 फरवरी 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी रहेगी रात्रि 06:55 तक तत्प्श्चात पूर्णिमा
नक्षत्र – पुष्य रहेगा सायं 06:34 तक तत्प्श्चात अश्लेषा
योग – आयुष्मान रहेगा प्रातः 09:06 तक तत्प्श्चात सौभाग्य
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 07:03
सूर्यास्त – 18:08
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –
read also:Hexaware Technologies का IPO 12 फरवरी को होगा लॉन्च…, क्या होगी प्राइस बैंड?
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना आपकी गतिविधियों में सहायता करेगा। घर में रिश्तेदार आ सकते हैं। सभी लोग आपसी मेलजोल का लुत्फ उठाएंगे। विद्यार्थियों की दिक्कत दूर होगी।
भाग्यांक 2
– दूसरों के मामलों से खुद को दूर रखें। किसी मुसीबत में फंस जाएंगे। आमदनी से ज्यादा खर्चों की स्थिति बन रही है। काम करने से पहले बजट बनाकर रखें। यात्रा का प्लान है, तो उसे स्थगित रखने में भलाई है।
read also:सरस घी की रिकॉर्ड बिक्री, देवताओं को भी भा रहा सरस घी…
भाग्यांक 3
– मीडिया या संपर्क सूत्रों द्वारा कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना मिलेगी जो कि लाभदायक रहेगी। युवाओं को प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी भी मिल सकती है। ऑफिस में परेशानियां आ सकती हैं।
भाग्यांक 4
– आपको कुछ मुश्किल परिस्थितियों या चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो आपको चिंतित कर सकती हैं। चिंताओं का सामना करने और उनसे निपटने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव महसूस हो सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। थोड़ी शांति रखना फायदेमंद रहेगा। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें। शांत रहने की कोशिश करें।
read also: ममता कुलकर्णी का ऐलान, ‘महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं, साध्वी बनकर रहूंगी…
भाग्यांक 6
– आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम नहीं रहेंगे। काम को व्यवस्थित करें। आज समस्या का हल पा लेंगे। व्यवस्थित दिनचर्या रखने में कामयाब होंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बढ़ेगा।
भाग्यांक 7
– कोई सरकारी काम बनता नजर आ रहा है। विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। कारोबार में स्थिति सामान्य रहेगी। मार्केटिंग और इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में फायदा होगा।
भाग्यांक 8
– प्रॉपर्टी की डील करते समय कागजी कार्यवाही ध्यान से करें। सरकारी नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पदोन्नति के अवसर हैं। आपको कुछ ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको अपनी सीमाओं में जकड़ी हुई महसूस करा सकती हैं।
भाग्यांक 9
– आपको भौतिक चीजों या सांसारिक सुखों के प्रति अत्यधिक लगाव से बचना चाहिए। अपनी इच्छाओं और लालसाओं पर नियंत्रण रखें। अपनी कमजोरियों को स्वीकार करें। अपनी सीमाओं को पहचानें। उनसे मुक्त होने का प्रयास करें।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also:पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, मैक्रों संग करेंगे
“content courtesy Oneworldnews.com”