कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 11 नवम्बर 2024
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी रहेगी सायं 06:46 तक तत्प्श्चात एकादशी
नक्षत्र – शतभिषा रहेगा प्रातः 09:40 तक तत्प्श्चात पूर्व भाद्रपद
योग – व्याघात रहेगा रात्रि 10:36 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 06:41
सूर्यास्त – 17:29
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – भीष्म पंचक शुरू

read also: 5 सितारा होटल मिराज रेडिसन में केक मिक्सिंग सेरेमनी से उत्सवों का आगाज…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– प्रेमियों के लिए दिन सार्थक रहने वाला है। विवाह की तैयारी कर रहे हैं तो दिन अनुकूल रहेगा। भविष्य की किसी योजना पर विचार करने का अच्छा दिन है। कोर्ट-कचेहरी के केस और लंबे चलेंगे।

read also: WTM लंदन में वैश्विक पर्यटन मानिचत्र पर छाया राजस्थान…

भाग्यांक 2

– सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को अपनी बात मनवाने में संघर्ष करना पड़ सकता है। अब तक जो काम की अति झेल रहे थे, उनको अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। शादी सगाई जैसे कामों में रूकावट आ सकती है। प्रेमी रूठ सकता है।

भाग्यांक 3

– छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर बेचैन रहेंगे। आमदनी में गिरावट होगी। किसी कारणवश आपकी नौकरी छूट गई थी तो आज का दिन उपयुक्त है आवेदन भरने के लिए। यात्रा से लाभ होने की सभंवना है।

read also: Jio का 90 दिन चलने वाला रिचार्ज, मिलेगा 200GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

भाग्यांक 4

– बिजनेस टूर पर जाना हो सकता है। पुराने किसी मित्रों से मिलने का मौका मिल सकता है। सोशल मीडिया नेटवर्किंग से फायदा मिल सकता है। नए कामकाजी संबंध बन सकते हैं। पति-पत्नी के रिश्तों में ताल-मेल बनाने की आवश्यकता है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– आपकी मेहनत आने वाले समय में आपको लाभ अवश्य देगी। उच्च शिक्षा में बाधा आएगी। काम की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। व्यापार आपका ठप पड़ सकता है।

read also: नाहरगढ़-बायोलॉजिकल पार्क में भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया: 4 साल में तीसरी बार कुनबे को बढ़ाया, 

भाग्यांक 6

– माता के साथ आज आपकी अच्छी पटने वाली है। बिन कहे ही वह आपकी सारी बातें मान जाएंगी। आलस्य के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा। शाम रंगीन बीतेगी। बिजनेस टूर पर जा सकते हैं। रूका हुआ पैसा मुश्किल से वापस मिलेगा।

भाग्यांक 7

– पूजा पाठ, धर्म कर्म में मन लगेगा, नए शादीशुदा जोड़ों में आपसी तालमेल बढ़ेगा। बैंक से लोन अप्रूव हो सकता है। बहन की शादी तय हो सकती है। जमीन-जायदाद की डील में सावधानी बरतनें का प्रयास करे। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेंगी।

read also: एयर इंडिया-विस्तारा के मर्जर से ठीक पहले सिंगापुर एयरलाइंस का बड़ा ऐलान, जानें क्या किया

भाग्यांक 8

– यात्रा में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थीजनों पढ़ाई लिखाई में दिक्कत आएगी। पिता के साथ विवाद हो सकता है। दिन को नियमित रखें। किसी नए कार्य की शुरूआत न करें।

भाग्यांक 9

– दिल और दिमाग का सही उपयोग आपको तरक्की की ओर ले जाएगा। घर की शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपना कुछ समय परिवार और बच्चों को देना पड़ेगा। असमंजस के कारण गलत निर्णय लेने से बचें। जो जातक नए शहर में ट्रॉस्फर ले रहे हैं उन्हें उपयुक्त सोशल सर्कल मिलने की सम्भावना है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: उपभोक्ता आयोग में भर्ती, रिटायर्ड जजों को देना होगा एग्जाम:

 

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com