कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिए वैदिक पंचांग से…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic panchang) और आपका भाग्यांक (Lucky Number)  

जानिए ज्योतिष (Jyotish)पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

दिनांक – 23 मार्च 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – वसन्त ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी प्रातः 07:17 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – पूर्वाफ़ाल्गुनी पूर्ण रात्रि
योग – शूल सायं 07:35 तक तत्पश्चात गण्ड
रवि योग – प्रातः 06:25 से रात्रि 10:38 तक
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 06:21
सूर्यास्त – 18:34
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – शहीद दिवस

💥 विशेष – चतुर्दशी को तिल का तेल लगाना व खाना निषेध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Read also:राजस्थान सरकार नहीं करेगी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– अपने बड़े बुजुर्गों की और आपनी सेहत ख्याल रखें।

भाग्यांक 2

– किसी से बहस करना आज नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। परिवार से जुड़े रहने के लिए उनके साथ किसी कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेना होगा।

भाग्यांक 3

– दोस्तों और भाई-बहनों के साथ वक्त बिताने के बाद आप अकेलेपन और अवरोध की भावना से मुक्त महसूस करेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों का मज़ा लें। दुर्घटना या चोरी से बचने से लिए यात्रा करते समय ध्यान रखें।

Read also:राजस्थान के इन IAS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज

भाग्यांक 4

– स्वास्थ का ख्याल रखें। घरेलू जिंदगी में आई परेशानियों को हल्के से लें।

भाग्यांक 5

– आज आप आराम, सुरक्षा और स्नेह की इच्छा रखते हैं। अपने प्रियजनों को समझे और अपने अनुभवों को शेयर करें।

भाग्यांक 6

– आपके लीडरशिप की सरहाना की जाएगी। कड़ी मेहनत करना जारी रखे।

Read also:कालबेलिया यानि “महाकाल के साथी”

भाग्यांक 7

– जीवन में आई समस्याएं बातचीत से सुलझेंगीं। जिस काम को शुरू करें उन्हें पूरी तरह से समाप्त करें अन्यथा आपकी अपेक्षाएं पूरी नहीं होंगी।

भाग्यांक 8

– प्रोमोशन से यात्रा का मौका मिलेगा। शिक्षक या सलाहकार भी इस यात्रा में आपके साथ जुड़ सकता है।

भाग्यांक 9

– आज अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि यहाँ तक पहुंचने में आपने बहुत मेहनत की है। फ़िजूलखर्च से बचें। भौतिक सुरक्षा को लेकर अधिक भावुक रहेंगे।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com