
देबारी में भीषण सडृक हादसा, ट्रेलर ने 5 कारों,2 बाइक को कुचला
देबारी में ट्रेलर ने 5 कारों, 2 बाइक को कुचला
तीन लोगों की मौत 7 लोग हुए गंभीर घायल
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी हाइवे की सर्विस लेन में हुई दुर्घटना
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। देबारी हाइवे की सर्विस लेन पर हुए हादसे में एक ट्रेलर ने पांच कारों, दो बाइक और एक बस को चपेट में ले लिया। हादसे की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर करीब 8 वाहनों को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराया।
हादसा जिंक चौराहे पर हुआ जिसमें ट्रेलर तीन वाहनों को घसीटते हुए ले गया कारें एक के ऊपर एक चढ़ गईं वहीं बाइक सवार भी काफी दूर तक घसीटता हुआ गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर घंटों तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलवाया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए मानवता दिखाई और घायलों को कारों और बसों से निकालकर एमबी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है वहीं 7से 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की वजह क्या रही
जानकारों की मानें तो ट्रेलर की स्पीड तेज थी और सर्विस लेन में अचानक ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ। सर्विस लेन में ट्रेलर ने एक के बाद 8 वाहनों को अपनी चपेट में लिया।