
रात 11.31 बजे से 12.36 तक होलिका दहन का मुहूर्त…
जयपुर में होली दहन का शुभ मुहूर्त रात 11.31 से 12.36 बजे तक का
राजस्थान में ज्योतिषियों ने निकाला दहन का शुभ मुहूर्त
जयपुर सहित सभी शहरों में होलिका दहन की तैयारियां पूरी, महिलाएं कर रहीं होलिका और भक्त प्रहलाद की पूजा
जयपुर,(dusrikhabar.com)। रंगों और खुशियों का त्योहार शुक्रवार को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुवार को होलिका दहन की तैयारियां पूरे प्रदेश में हो चुकी हैं। ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गुरुवार रात 11.31 बजे से 12.36 बजे के बीच का निकाला गया है।
क्या है होली की मान्यता
उल्लेखनीय है कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता होली का त्योहार राजस्थान में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भक्त प्रह्लाद की भगवान विष्णु में श्रद्धा और विश्वास की भावना को लेकर है, इसी के उपलक्ष्य में होली का त्योहार मनाया जाता है। प्रदेश के चौक-चौराहों और गलियों में एक स्थान पर होलिका जलाने की पूर व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।