
क्या राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब होगा बैन…?
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान
स्कूल में तो तय ड्रेस कोड में ही आना होगा
सरकारी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने देंगे
जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में हिजाब (hizab) विवाद मामले के बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (madan dilawar) ने स्कूलों में ड्रेस कोड (dress code) का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया। शिक्षा मंत्री ने स्कूल में ड्रेस में नहीं आने पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि हम किसी भी हालत में सरकारी स्कूलों (government schools) में धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि ‘मैं हिजाब के खिलाफ नहीं हूं, मैं इस पक्ष में हूं कि सरकारी स्कूल में यूनिफॉर्म तय है उसी के अनुसार स्कूलो में बच्चों को आना चाहिए। जो भी इस तय ड्रेसकोड का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अफसरों समय समय पर निरीक्षण कर ये सुनिश्चित करना होगा कि तय ड्रेस कोड में ही स्कूल आएं’।
read also:#कर्नाटक से #राजस्थान पहुंचा #हिजाब मसला
क्या है हिजाब को लेकर पूरा प्रकरण
दरअसल राजधानी जयपुर में हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के 26 जनवरी को एक सरकारी स्कूल में दिए बयान के बाद राजस्थान में हिजाब के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। जिसके कारण 29 जनवरी सोमवार को स्कूल की छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। विधानसभा में भी हिजाब के मुद्दे पर बहस हो चुकी है।
read also:राजस्थान के इतिहास का नया पन्ना दिल्ली में…! पार्वती-कालीसिंध-चंबल
किरोड़ी मीणा बोले स्कूलों-मदरसों में हिजाब बैन हो
इधर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा ने राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हिजाब को पूरी तरह से बैन करने की वकालत की है। मीणा बोले- स्कूलों ड्रेस कोड का पालन होना ही चाहिए। मीणा ने कहा हिजाब सरकारी स्कूलों में ही नहीं प्राइवेट स्कूलों और मदरसों में भी बैन होना चाहिए। मैं इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
read also:हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने उठाया मुद्दा
जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान ने भाजपा विधायक के स्कूल में हिजाब पर पाबंदी होने और बच्चों को हिजाब नहीं पहनने की बात पर सवाल उठाए। विधायक रफीक खान के स्थगन प्रस्ताव से अलावा मुद्दा उठाने पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के विषय के अलावा सदन में बोली गई बातों को कार्यवाही से बाहर रखने के आदेश दिए।
read also:हिजाब पूरी तरह से प्रतिबंधित!
हवामहल विधायक बोले लहंगा-चुन्नी पहनकर आएंगे बच्चे…!
हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि स्कूलों में आने का ड्रेस कोड तय है। आप मेरे भाषण को सुन लें मैंने स्कूल में बच्चियो को कुछ नहीं कहा। बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा था कि क्या स्कूल में दो तरह के ड्रेस कोड का प्रावधान है। तो प्रिंसिपल ने कहा ऐसा नहीं है ये बच्चे मानते ही नहीं हैं।
मुझे एक ही स्कूल में दो तरह का वातावरण नजर आया तो मैंने पूछ लिया। ऐसे में हमारे बच्चे भी स्कूल में लहंगा चुन्नी पहनकर आएं तो उसे स्कूल का माहौल खराब होगा। ऐसे में जब स्कूल में एक ड्रेस कोड तय है तो सभी बच्चों को उसे फोलो करना चाहिए।