हीरो रेप तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं…! किसने खोली बॉलीवुड की पोल.?

हीरो रेप तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं…! किसने खोली बॉलीवुड की पोल.?

बॉलीवुड में महिला कलाकारों को किया जाता सेक्सुअल असॉल्ट…!

मायानगरी का काला सच कभी-कभी आता है सामने

इस बार फिर एक महिला अदाकारा ने बॉलीवुड का काला चिट्ठा खोला

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणोत

 

मुम्बई, (dusrikhabar.com)। मुम्बई चकाचौंध से भरा ऐसा शहर है कि यहां सबको रोजगार और रोटी तो मिलती है लेकिन किन शर्तों पर ये सब मिलता है जानिए क्या है मायानगरी का काला सच। हाल ही में कंगना रणोत की एक फिल्म को रिलीज होने की मंजूरी नहीं मिली इस पर अभिनेत्री कंगना जो अपने बोल्ड स्वभाव और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं ने एक टीवी चैनल के इवेंट में बॉडीवुड की कड़वी सच्चाई जो गाहे-बगाहे सभी कलाकार जानते हैं लेकिन बोलता कोई नहीं है,कही। (Heroes rape but also give bread…! Who exposed Bollywood?)

 

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

यहां महिलाओं का शोषण होता है: कंगना

आपको बता दें कि कंगना अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं उन्होंने बाॅलीवुड अभिनेताओं और अन्य बड़े कलाकारों की पोल खोलते हुए बताया कि कैसे बिहेव करते हैं हीरो, घर बुलाते हैं फिर असॉल्ट करते हैं। उन्हाेंने कहा कि फीमेल मेम्बर्स को असॉल्ट करने का मौका कोई नहीं छोड़ता। उन्होंने सोसायटी में महिलाओं को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यहां महिलाओं का शोषण होता है। 

बॉलीवुड कॉरियोग्राफर फराह खान

read also:पीएम मोदी का जन्मदिन आज, हर महिला के खाते में आएंगे 5000 रुपए, जानिए कब और कैसे

हीरो रेप करते हैं  लेकिन रोटी भी देते हैं…!

हीरो महिला कलाकारों को डिनर पर बुलाते हैं, उन्हें मैसेज करते हैं और अपने घर बुलाते हैं। कंगना ने कोलकाता रेप-मर्डर केस का जिक्र करते हुए कहा रेप करने वाला महिलाओं की इज्जत नहीं करते, फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। जैसे कॉलेज के लड़के लड़कियों पर कमेंट करते हैं वैसे ही वर्कप्लेस पर हीरोज भी इससे अलग नहीं हैं वो भी महिलाओं पर कमेंट करते हैं।

कंगना ने इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा करते हुए कहा कि एक बार सरोज खान से रेप और सैक्सुअल असॉल्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हीरो रेप तो करते हैं लेकिन रोटी भी देते हैं। कंगना के इस बयान से वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना

read also: पीएम मोदी होंगे रिटायर…! कैसे शुरु हुआ राजनेताओं के रिटायार होने का चलन? जानिए पूरी स्टोरी

इमरजेंसी को नहीं मिली क्लियरेंस

गौरतलब है कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर फिलहाल रोक लगी हुई है उनकी फिल्म को रिलीज की अभी तक डेट नहीं मिली है। उन्होंने इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है जिसमें सिक्खों पर अत्याचार को दिखाया गया है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com