हैरिटेज ऑन टू- व्हील्स जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना

हैरिटेज ऑन टू- व्हील्स जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना

पर्यटन उपनिदेशक दलीप सिंह ने दिखाई हैरिटेज ऑन टू- व्हील्स हरी झंडी

पंद्रह साइकिल सवार चार दिनों में 600 किमी का सफर तय करेंगे

साइकिल रैली का उद्देश्य हैरिटेज व ईको टूरिज्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना

जयपुर, (dusrikhabar.com)। पर्यटन विभाग व आरटीडीसी के सहयोग से रविवार को हैरिटेज व ईको टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए एक साइकिल रैली निकाली गई। एमटीबी (माउन्टेन टैरेंस बाइकिंग) की ओर आयोजित यह रैली पर्यटन निदेशालय से रवाना हुई। यह रैली चार दिनों के भीतर 600 किमी यात्रा कर जैसलमेर पहुंचेगी। रैली को विभाग के उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

 

 

read also: फतेहसागर झील फिर छलकी चार गेट खोले, उदयपुर की तीनों झीलें लबालब…

राठौड़ के अनुसार इस रैली का उद्देश्य प्रदेश में हैरिटेज व ईको टूरिज्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस रैली को हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स का नाम दिया गया गया।

 

read also: IAS रवि जैन ने पर्यटन सचिव और विजयपाल सिंह ने बतौर पर्यटन आयुक्त संभाला पदभार

हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स साइकिल रैली के संयोजक त्रिलोक कुमार ने बताया कि रैली में पंद्रह सदस्य है, जिनमें तीन महिला सदस्य भी हैं। रैली रविवार को जयपुर से रवाना हो कर पुष्कर, जोधपुर व पोखरण होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी। त्रिलोक कुमार के अनुसार इस रैली के दौरान हैरिटेज व ईकोटूरिज्म पर आधारित बीस मिनिट की एक डॉक्यूमेंटरी भी शूट की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com