
बांसवाड़ा में तेज बारिश, खोलने पड़े बांध के गेट, प्रदेश में तेज बारिश का दौर, 3 लोगों की मौत
तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा में गिरी बिजली सुरवानिया बांध के खोलने पड़े गेट
पानी के बहाव में पुलिया पार करते समय दो युवक बहे
डूंगरपुर में बिजली गिरने से महिला-युवक-बच्चे की मौत, गढ्ढे में गिरने से छोटी बच्ची की मौत
मौसम विभाग ने जारी किया 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर,(dusrikhabar.com)। करीब 20 दिन पहले राजस्थान पहुंचा मानसून इन दिनों राजस्थान पर मेहरबान है। पिछले करीब सात दिनों से जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी जयपुर,सीकर अलवर, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश की अधिकता के चलते बांसवााड़ा में सुरवानिया बांध के चार गेटों को खोलना पड़ा। जिले में कई नदी नाले और पुलिया पर पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा है।

बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए जिसमें से एक तैर कर बच गया लेकिन दूसरा बह गया। प्रशासन युवक की तलाश कर रहा है। इधर डूंगरपुर में बारिश के बाद बिजली गिरने से महिला-पुरुष और बच्ची की मौत हो गई। वहीं टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक जारी है। आज सुबहह बांध का जलस्तर 2सेंटीमीटर बढ़कर 312.57 आरएल मीटर पर पहुंच गया है।


राजधानी जयपुर में गुरुवार रात से कई क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। जयपुर में सर्वाधिक बारिश बस्सी में 113 MM दर्ज की गई है। जमवारामगढ़ में 68, आमेर में 29, कलेक्ट्रेट में 28 MM बारिश हुई है। रामपुरा, डाबड़ी, फागी, चाकसू, चौमूं, फुलेरा समेत कई जगह पर हल्की बारिश हुई। इधर आज मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, कोटा, बूंदी, उदयपुर सहित 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#banswara#BJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#cpjoshi#dungarpur#dusrikhabar#Heavy Rain#IAS#jaipur#Jyotish#Kota#Poonamgaur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#rajendrarathors#sikar#udaipur#Vadicgyan#Vadicpanchang#vasundhararajebreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationmeteorological department