स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश – गीतांजलि हॉस्पिटल की अनूठी पहल में जुड़े 3 और स्कूल

स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश – गीतांजलि हॉस्पिटल की अनूठी पहल में जुड़े 3 और स्कूल

गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर का “स्वस्थ बच्चास्वस्थ देश” अभियान

3 और स्कूल बने स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश अभियान का हिस्सा  

उदयपु़र, (dusrikhabar.com)। गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा “स्वस्थ बच्चास्वस्थ देश” अभियान के तहत यश पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल तथा एल.बी.एस. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गीतांजलि हॉस्पिटल के बाल रोग, नेत्र एवं  जीडीआरआई के दंत विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन गीतांजलि हॉस्पिटल परिसर में किया गया।

Healthy child, healthy country – 3 more schools join the unique initiative of Geetanjali Hospital

इस अवसर पर. स्कूलों के प्रधानाचार्य हेमन्त लोहार, प्रकाश डांगी, गीरजा जाट, टीचर्स में  लता, पंकज नागदा ,मीना, संगीता कंवर, खुशबू कंवर, सुरेश चंद्र कुमावत एवं सत्यनारायण जाट ने भाग लिया व भरपूर सहयोग प्रदान कया।

Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कार्यक्रम के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को हाथों की स्वच्छता (हैंड हाइजीन) के 6 चरणों की जानकारी दी गई और उन्हें सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास कराया गया, जिससे बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता की जागरूकता बढ़ सके।

गीतांजलि हॉस्पिटल की ओर से हेड मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से उपरना  पहनाकर स्वागत किया गया और भविष्य में भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति इसी तरह सक्रिय भागीदारी की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन पीआर हेड हरलीन गंभीर द्वारा किया गया।

Healthy child, healthy country – 3 more schools join the unique initiative of Geetanjali Hospital Harleen gambhir

गीतांजलि हॉस्पिटल का स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ शहर अभियान हरलीन गंभीर बच्चों को जानकारी देते हुए

यह आयोजन केवल स्वास्थ्य परीक्षण तक सीमित न होकर, बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। गीतांजलि हॉस्पिटल की यह मुहिम बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर एक सशक्त पहल है इस मुहिम में सभी विद्यालय बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 

Read also:“जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मदर्स डे समारोह के पोस्टर का किया लोकार्पण”

आपको ज्ञात करा दें अभी तक सीपीएस, रोकवुड्स, डीपीएस, मिरांडा, सेंट लोरेट, डीएवी, रॉयल अकैडमी, प्रयास, एबीपीएस, सिशुभारती इत्यादि स्कूल के बच्चों का बाल रोग, नेत्र एवं दंत विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com