अश्लील वीडियो प्रकरण में हैडमास्टर-शिक्षिका सेवा से बर्खास्त

अश्लील वीडियो प्रकरण में हैडमास्टर-शिक्षिका सेवा से बर्खास्त

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार के राजकीय स्कूल सालेरा का मामला

हैड मास्टर और शिक्षिका को सेवा से किया गया बर्खास्त अश्लील

वीडियो प्रकरण में शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई

चित्तौड़गढ़,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में राजकीय स्कूल के हैड मास्टर अरविंद नाथ व्यास और शिक्षिका को अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दोनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम शिक्षा विभाग ने बर्खास्ती के आदेश जारी किए। 

हैडमास्टर और महिला शिक्षिका पर कार्रवाई

गौरतलब है कि इन दोनों राजकीय कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर दर्जनों अश्लील वीडियो वारयल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा, गंगरार में हैड मास्टर और महिला टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने तुरंत प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया था। 

जिला शिक्षाधिकारी ने जांच के दौरान लगाया था मुख्यालय

अब जांच के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार विभागीय कमेटी ने जांच कर दोषी पाए जाने पर दोनों राजकीय कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जांच के दौरान दोनों शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने मुख्यालय रासमी में उपस्थिति देने के आदेश दिए थे। 

शिक्षा विभाग की सख्त नीतियां और उदाहरण पेश

शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को अनैतिक आचरण के चलते सख्त नीतियां और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और राजकीय स्कूल की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी को आधार बनाकर सख्त कार्रवाई के तहत बर्खास्तगी की गई है।  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता और अनैतिक आचरण की गतिविधियां शिक्षा विभाग बर्दास्त नहीं करेगा, विभाग ने दोषियों पर कार्रवाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com