
एचडीएफसी बैंक ने गीतांजली यूनिवर्सिटी में नई शाखा की शुरुआत
डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में मिलेगा छात्रों को लाभ
शाखा शुभारंभ में जे.पी. अग्रवाल और कुमार सौरभ रहे मौजूद
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, dusrikhabar.com। गीतांजली यूनिवर्सिटी में आज एचडीएफसी बैंक शाखा का शुभारंभ हुआ। इस नई शाखा “गीतांजली यूनिवर्सिटी शाखा” के खुलने से छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को बैंकिंग सुविधाएं अब कैंपस के अंदर ही आसानी से उपलब्ध होंगी। यह कदम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
read also:उदयपुर की दवा कंपनी में आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…
कार्यक्रम का शुभारंभ और विशेष अतिथि
शुभारंभ समारोह में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के ज़ोनल हेड कुमार सौरभ, और ब्रांच मैनेजर चंदन पालीवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं गीतांजली हॉस्पिटल की लीडरशिप टीम, स्टाफ सदस्य और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8 नवम्बर, शनिवार, 2025…

एचडीएफसी बैंक ने गीतांजली यूनिवर्सिटी में नई शाखा की शुरुआत करते हुए गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के ज़ोनल हेड कुमार सौरभ, और ब्रांच मैनेजर चंदन पालीवाल।
कैंपस में बैंकिंग सुविधाओं की नई दिशा
नव स्थापित एचडीएफसी बैंक शाखा के माध्यम से अब छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बैंकिंग सेवाओं का त्वरित और आसान लाभ मिलेगा। यह पहल न केवल वित्तीय सेवाओं की पहुंच को सरल बनाएगी, बल्कि कैंपस में डिजिटल बैंकिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शन की संस्कृति को भी प्रोत्साहन देगी।
read also:गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने शुरू की “GDRI स्माइल उदयपुर पहल”
एचडीएफसी बैंक की पहल से जुड़े फायदे
नई शाखा के साथ छात्रों को अकाउंट खोलने, एजुकेशनल फीस जमा करने, लोन, डिजिटल पेमेंट और अन्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
इससे एचडीएफसी बैंक और गीतांजली यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग का नया अध्याय शुरू हुआ है, जो शिक्षा और बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में स्मार्ट इनोवेशन का प्रतीक है।
मुख्य बिंदु (Key Highlights)
-
गीतांजली यूनिवर्सिटी में एचडीएफसी बैंक शाखा का शुभारंभ
-
जे.पी. अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और कुमार सौरभ ने किया उद्घाटन
-
छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों को त्वरित बैंकिंग सेवाओं का लाभ
-
यूनिवर्सिटी में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा
-
वित्तीय साक्षरता और डिजिटल पेमेंट संस्कृति को नया आयाम
—————
Geetanjali University, HDFC Bank Branch, Udaipur, Digital Banking, J.P. Agarwal, Ankit Agarwal, Kumar Saurabh, Financial Services, Banking Facility, University Bank Branch, #HDFCBank, #GeetanjaliUniversity, #UdaipurNews, #DigitalBanking, #JPAgrawal, #AnkitAgrawal, #BankingIndia, #EducationNews, #FinanceUpdates
