मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य पुष्य पंचामृत अभिषेक 8 दिसंबर को

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य पुष्य पंचामृत अभिषेक 8 दिसंबर को

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 151 किलो दूध से होगा अभिषेक

पुष्य नक्षत्र पर आयोजित होगा विशेष अभिषेक, सुबह 8 बजे से आरंभ

51 किलो दूध, 21 किलो दही, घी, शहद और केवड़ा–गुलाब जल से होगा अभिषेक

सहस्त्रनाम से 1008 मोदक अर्पण, भव्य फूल बंगला और खीर का विशेष भोग

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के ऐतिहासिक मोती डूंगरी गणेश मंदिर में इस वर्ष पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर 8 दिसंबर 2025, सोमवार को पुष्य पंचामृत अभिषेक का भव्य आयोजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे से प्रारंभ होने वाले इस अनुष्ठान में भगवान श्री गणेशजी महाराज का अभिषेक 151 किलो दूध, 21 किलो दही, विशिष्ट घी, 21 किलो बूरा, शहद, केवड़ा जल, गुलाब जल और हीना इत्र से किया जाएगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8दिसम्बर, सोमवार, 2025

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी पूरी

पुष्य नक्षत्र पर होने वाला यह विशेष पंचामृत अभिषेक मोती डूंगरी गणेश मंदिर की परंपरागत धार्मिकताओं में से एक है। कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 8 बजे भगवान श्री गणेशजी के गंगाजल से शुद्ध स्नान के साथ होगा। इसके बाद केवड़ा जल और गुलाब जल से अभिषेक किया जाएगा, जो मंदिर की प्राचीन परंपराओं को दर्शाता है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष भी पंचामृत में शामिल किया जाने वाला सामग्री अनुपात और गुणवत्ता पहले की तरह विशेष रहेगी—151 किलो दूध, 21 किलो दही, 5% शुद्ध घी, 21 किलो बूरा, शहद और सुगंधित जल का उपयोग कर भव्य विधि संपन्न की जाएगी। यह अभिषेक हर वर्ष हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र होता है और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

read also:स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025, हार्डवेयर एडिशन ग्रेंड फिनाले में जुटेंगे 120 स्टूडेंट्स, MUJ में होगा फिनाले

गणपति सहस्त्रनाम से 1008 मोदक अर्पण—नवीन पोशाक और फूल बंगले की विशेष सजावट

अभिषेक विधि के पश्चात् सुबह 11 बजे भगवान श्री गणेश जी महाराज को गणपति सहस्त्रनाम के माध्यम से 1008 मोदक अर्पित किए जाएंगे।
यह अनुष्ठान मोती डूंगरी गणेश मंदिर की विशेष परंपरा का हिस्सा है, और भक्तगण मानते हैं कि इस दिन मोदक अर्पण करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

read also: मुम्बई से राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को किया गिरफ्तार… 

इसके बाद भगवान श्री गणेशजी महाराज नवीन पोशाक धारण करेंगे और भव्य फूल बंगले में विराजमान होंगे। मंदिर परिसर में इस अवसर पर शानदार पुष्प-सज्जा की जाएगी, जिसका दर्शन भक्तगण पूरे दिन कर सकेंगे। भगवान श्री को इस अवसर पर खीर का विशेष भोग लगाया जाएगा, जिसे धार्मिक मान्यताओं में अत्यंत शुभ माना जाता है।

read also: प्रोफेसर बोले-जयसिंह ने शिवाजी को औरंगजेब की कैद से छुड़ाया: इतिहासकार का दावा- बंगाल से काबुल तक मिलते हैं राजा मान सिंह के कौशल के निशान

भक्तों के लिए निःशुल्क रक्षा सूत्र वितरण

अभिषेक और पूजा के बाद भक्तों को निःशुल्क रक्षा सूत्र वितरित किए जाएंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुविधा और व्यवस्था के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें।

———– 

#Moti Dungri Ganesh Temple, #Jaipur Temple Events, #Ganesh Abhishek, #Pushya Nakshatra Puja, #Hinduism Events, #Panchamrit Abhishek, #Religious Festivals, #Rajasthan News, #Jaipur Special Events,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com