
शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने दिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश….!
2024-25 की जल सुरक्षा योजनाएं MIS पोर्टल पर 31 मार्च तक करें अपडेट
आवंटित प्रोत्साहन राशि का मार्च, 2024 तक पूरी तरह उपयोग किया जाना करना होगा सुनिश्चित
जल मांग एवं जल आधारित गतिविधियों के लिए हो आवंटित राशि का प्रयोग: डॉ. समित शर्मा
जयपुर, 04 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग (Public Health Engineering and Geology Department) शासन सचिव डॉ. समित शर्मा (Dr. samit sharma) ने सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कमरे में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
raed also:नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 चयन सूची जारी
शर्मा ने लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति अर्जित करने वाले विभागों को निर्देशित किया कि वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित कन्वर्जेन्स से जल मांग एवं जल आधारित गतिविधियों से संबंधित कार्य और आवंटित प्रोत्साहन राशि का पूरा उपयोग मार्च, 2024 तक किया जाना सुनिश्चित करें।
31 मार्च तक MIS पोर्टल करें अपडेट
शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सोमवार को शासन सचिवालय में अटल भूजल योजनान्तर्गत सहभागी विभागों के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। शर्मा ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की जल सुरक्षा योजनाएं एमआईएस पोर्टल पर 31 मार्च तक अपडेट किये जाने हेतु भी निर्देशित किया।
raed also:अति. निदेशक, पर्यटन, संजय पांडे को किया पदच्युत…!
अटल भूजल योजना के मुख्य अभियंता एवं परियोजना निदेशक सूरजभान सिंह ने सचिव, भूजल विभाग की अनुमति से सहभागी विभागों से एजेण्ड़ा बिन्दुवार प्रगति विवरण का प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में लक्ष्मण सिंह कुड़ी, आयुक्त, उद्यानिकी विभाग तथा सहयोगी विभागों के सभी राज्य नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
raed also:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक पहुंचे गोविंददेवजी…!
डॉ समित शर्मा ने की कार्यशाला की अध्यक्षता
हाल ही में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित अटल भूजल योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डॉ समित शर्मा ने कहा कि राजस्थान के 17 जिलों के 38 ब्लॉक, 1132 ग्राम पंचायत में क्रियान्वित की जा रही है। अटल भूजल योजना के माध्यम से जन सहभागिता से गिरते हुए भूजल स्तर की रोकथाम हेतु सकारात्मक परिणाम लाने की आवश्यकता जाहिर की। उन्होंने योजना के माध्यम से जल मांग एवं जल आपूर्ति आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण किये जाने की बात कही।